120 Bahadur Box Office Collection Day 6: मस्ती 4 के साथ रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर जिसकी रफ्तार और धीमी हो चुकी है। जिससे हिट होना मुश्किल होने वाला है। दरअसल कल जहां धीमी कमाई रही थी। तो वही छठे दिन इस देशभक्ति फिल्म का हाल बुरा है चलिए जानते है 120 Bahadur Day 6 Collection कितना हुआ है।
120 Bahadur Box Office Collection Day 6
इन समय सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ अन्य तीन फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर मौजूद है। ये सभी फिल्में धीमी गति से कमाई कर रही है। खास कर भारत चीन युद्ध पर बनाई गई 120 बहादुर जिसका रोजाना का प्रदर्शन इतना धीमा हो चुका है कि, ये बजट से काफी दूर नजर आ रही है। चलिए जानते है कल मंगलवार और छठे दिन ‘120 बहादुर’ ने कितना कलेक्शन किया।
कल आया कमाई में ड्रॉप
संडे के बाद मंडे और मंगलवार के कलेक्शन भले ही करोड़ो में रहे है किन्तु बीते दो दिनों के आंकड़े ज्यादा ठीक नहीं क्योकि फिल्म की कमाई 15 करोड़ से ऊपर भी नहीं कूदी है। दरअसल रविवार का कलेक्शन 4 करोड़ का था। इससे अगले दिन 65% का ड्रॉप आया जहां 1.4 करोड़ कमा सकी, हालांकि कल हॉलिडे था। किन्तु 7.14% का ही उछाल देखने को मिला है। जहां कमाई 1.5 करोड़ की रही, आज छठे दिन इसके कलेक्शन बेहद कम है
बहादुर 120 छठे दिन पड़ी फीकी
दरअसल छठे दिन की कमाई लाखों में नजर आ रही है। बुधवार को इसकी ऑक्यूपेंशी में कल की तरह रिस्पांस देखने को नहीं मिल रहा है। आज दर्शकों का बेहद कम झुकाब देखा जा रहा है। जिसके कारण 120 बहादुर ने छठे दिन 1 करोड़ की कमाई की।

बजट से है काफी दूर
मौजूदा कमाई को देखते हुए फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करना मुश्किल हो गया है। क्योकि अब वर्किंगडेज स्टार्ट हो चुके है। लेकिन एक हफ्ते के कलेक्शन 20 करोड़ को भी टच नहीं कर पा रहे, ऐसे में पहले हफ्ते में फिल्म का धीमा प्रदर्शन जो दिखाता है कि,
बजट (कथित तौर पर 85 करोड़) को टच करना 120 बहादुर फिल्म के लिए कितना मुश्किल हो चुका है। फ़िहलाल देखना होगा कई फिल्मों से मिल रही प्रतिस्पर्धा के कारण क्या फरहान अख्तर की ये फिल्म वर्किंग डेज में करोड़ो में बिजनेस करेंगी।
Note: ध्यान दे 120 बहादुर के 6 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
