बॉक्स ऑफिस पर ऐसा नजारा पिछले कई सालों में नहीं देखने को मिल है। इस तरह का नजारा दशकों में ज्यादा देखने को नहीं मिलता है। जब किसी डेब्यू कलाकार ने कई सुपरस्टारों की फिल्मों को पस्त करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की हो, दरअसल

फिल्म के बारें में

कहानी में संघर्ष, दिल का टूटना को मोहित सूरी ने स्क्रीन सवेंदनात्मक रूप से दिखाया है। कृष बने अहान पांडे एक गुसैल स्वभाव के संगीतकार बने है। और गीतकार की भूमिका में अनीत पड्डा है। इनके अलाबा यशराज की इस फिल्म में कोई बड़ा कलाकार नहीं है। सैयारा पर लागत 60 करोड़ की आई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment