दोस्तों बर्तमान समय मे भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा डिमांड यदि कोई है तो वों मारुति सुजुकी हैं। (2024 Maruti Fronx ) इस फॉर व्हीलर पर लोग काफी भरोसा जताते हैं यही कारण है की ये आज के समय मे मारुति की फॉर व्हीलर काफी ज्यादा मात्र मे भारतीय बाजर में बिकती हैं। लेकिन दोस्तों इसी फॉर व्हीलर कंपनी का एक मॉडल भारतीय बाजर में छाया हुआ हैं। जी हा हम बात कर रहे है 2024 Maruti Fronx की जिसे कंपनी जल्द ही नए अपडेटेड मॉडल को 2024 में लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही हैं। जो माइलेज 30 किलोमीटर तक का देंगी और साथ ये कार पहले की तुलना में काफी सपोर्ट लुक और बेहतर परफॉरमेंस के साथ आएंगी।
2024 Maruti Fronx Features
दोस्तों आज के टाइम मे सभी एक अच्छी कार चाहते हैं। जिसमे एक एडवांस फीचर्स के साथ-साथ आकर्षक लुक और बेहतरीन माइलेज देखने को मिले साथ ही प्राइस के तौर पर भी वों काफी केफायती भी हो ऐसे में ऐसी एक कार हम लाए जो आपके लिए सबसे शानदार कार होने वाली जिसमे दमदार माइलेज के साथ एक बेहतरीन लुक और कमाल परफॉरमेंस भी मिलेंगी ये 2024 की Maruti Fronx हैं जिसे नए अपडेटेड मॉडल के साथ लॉन्च किया जा रहा हैं। जिसे लेकर ग्राहक भी काफी इंतजार में हैं आइए जानते इसके बारें में।
तो दोस्तों 2024 Maruti Fronx के फीचर्स की बात करें तो, मारुति की सबसे अच्छा मॉडल वाली इस नए अपडेटेड मॉडल में आपके लिए एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएंगा जिसमे टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल स्पिडोमीटर, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो केनेक्टिविटी के साथ डिजिटल ड्राइबर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, क्रूजर कंट्रोल, और इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल अन्य कई आधुनिक और एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कंपनी करने वाली हैं।
यदि हम अब इसके परफॉरमेंस की बात करें तो Maruti Fronx में पहले मॉडल के मुक़ाबले में इस बार अपडेटेड मॉडल में 998 सीसी का बेहतरीन इंजन का इस्तेमाल इस 2024 Maruti Fronx फॉर व्हीलर में हुआ हैं। जोकि ये इंजन 76.43 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 98.5 एनएम टोर्क जनरेट में करने में सक्षम साबित होंगा इसी के साथ इस नए मॉडल में पांच स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी इसमे आपको मिलेंगी। जिसका माइलेज 28.5 किलोमीटर का प्रति लीटर होंगा जो एक बेहतरीन विकल्प हैं।
ये भी पढ़े…TVS की ये धाकड़ बाइक मिल रही केफायती कीमत पर, धांसू फीचर्स के साथ

2024 Maruti Fronx Price
दोस्तों अब यदि इस अपडेटेड मॉडल की कीमत की बात करे तो Maruti ने इस बार इस मॉडल की कीमत काफी सस्ती राखी हैं। जी हा 2024 Maruti Fronx में कई शानदार और दमदार माइलेज के बाद भी इसकी कीमत काफी कम हैं। ये भारतीय बजार में सात कलर और 6 वेरिएंट में लॉन्च होंगा जिसकी शुरुआती प्राइस 7.5 लाख रुपए की होंगी तो वही इस मॉडल का टॉप वेरिएंट का प्राइस 13.4 लाख रुपए तक हो सकता है। यदि आप 2024 Maruti Fronx को लेने चाहते हैं तो ये बेहतरीन विकल्प आपके लिए कमाल का होने वाला हैं।
- Mahindra लॉन्च करेंगी टेस्ला साइबर ट्रक के Look में नई धाकड़ Electric Car, जाने पूरी डिटेल
- 120KM की रेंज और तीन साल की वारंटी के साथ ये धाकड़ Electric Scooter, वो भी कम कीमत में
- Activa को खत्म करने आ रही Yamaha Nmax 155, कम कीमत के साथ धाकड़ लुक और परफॉरमेंस में
- Honda Activa 7G के ग्राहको के लिए बड़ी खुसखबरी, इस दिन लॉन्च, कीमत होंगी सबसे कम