Pawan Singh के Ghaghari Song के टीजर ने मचाया धमाल, जाने कब हो रहा रिलीज

Pawan Singh New Ghaghari Song: यदि आप भोजपुरी गानो के दीवाने है तो पवन सिंह के फैन जरूर होंगे क्योकि इनके गाने को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जाता हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते है। ऐसे मे आपके लिए पवन सिंह का एक धमाकेदार सॉन्ग रिलीज होने वाला है। जी हा फिल्मों और गाने से तहलका मचाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह एक बार से अपने म्यूजिक एल्बम से गर्दा उड़ा आ रहे है। जिसकी ऑफिसियल घोषणा आज हो चुकी है आइए जानते पवन सिंह ये सॉन्ग कब रिलीज होंगा और क्या टाइटल है।

पवन सिंह ने की नए सॉन्ग की घोषणा

भोजपुरी सिनेमा मे ज्यादातर म्यूजिक एल्बम रिलीज होते रहते है। जिन्हें प्यार भी खूब मिलता है। खास तौर पर पवन सिंह के गाने जो लोगो के दिल मे उतर जाते हैं जिनके सॉन्ग मे न केवल लिरिक्स लोगो को पसंद आते बल्कि पवन सिंह के गानो मे विडियो डायरेक्शन भी शानदार रहता है जिसकी बजह से दर्शक इनके गाने को खूब प्यार लुटाते है ऐसा ही एक गाना जल्द आपके सामने दस्तक देने वाला हैं जिसकी घोषणा पवन सिंह ने आज कर दी है। जिसका टाइटल ‘घाघरी’ (Ghaghari Song) होने वाला है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है जानकारी के साथ साथ गाने का टीजर भी रिलीज किया किया है। जिसकी झलक देखते है उनके फैंस एक्साइटेड हो उठे है।

Ghaghari Song कब होंगा रिलीज

पवन सिंह जिनके आगामी म्यूजिक एल्बम के लिए फैंस काफी एक्टिव रहते है ऐसे मे फैंस Ghaghari Song की रिलीज डेट के बारें मे कमेन्ट करते हुए है पूछते नजर आ रहे है। जिसकी उन्होंने रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि कैप्शन मे लिखा है ये सॉन्ग जल्द आने वाला है। ऐसे मे अनुमानित तौर पर कहे जाए तो, पवन सिंह का ये सॉन्ग कल 21 अप्रैल या 22 अप्रैल की सुबह के समय रिलीज किया जाएंगा।

किस यूट्यूब चैनल पर होंगा रिलीज

अगर बात करें रिलीज प्लेटफॉर्म की तो, पवन सिंह का ये नवीनतंम सॉन्ग इस बार Tseries Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज होंगा। इस चैनल पर इसका छोटा सा टीजर भी रिलीज हुआ जिसमे पवन सिंह की शानदार एंट्री को दिखाया गया है वे बड़ी सी गाड़ी से उतरते हुए नजर आ रहे है। जिसमे वे घमछा बांधे हुए एक्ट्रेस के साथ दिखे है। Ghaghari Song मे पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज सुनने को मिलने वाली है।

इस साल कई गाने हो चूक रिलीज

बता दे कि, एक हफ्ता पहले पवन सिंह का सॉन्ग रिलीज हुआ था जिसमे वे प्रिय रघुवंशी के साथ नजर आए थे। गाने का टाइटल ‘दिल ले जा रुमाल में’ जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था इससे पहले भी ‘कमर दबादी, लहंगवा लाल हो जाई और पिया धुन में जिसे अन्य गाने इस साल रिलीज हो चुके है। जो यूट्यूब पर खूब ट्रेंड हुए हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment