Kesari 2 Box Office Collection Day 7: केसरी 2 ने किया सभी को हैरान आज कर डाली इतनी कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की केसरी चैप्टर 2 जिसे लेकर रिलीज से पहली पॉज़िटिव क्रेज था क्योकि इसका ट्रेलर को खूब प्रशंसा मिली थी। ऐसे जब ये रिलीज हुई तो, दर्शको ने इसके खूब दिल जीते है लेकिन उसके बावजूद भी केसरी चैप्टर 2 100 करोड़ के पास भी नही पहुंची जी हा दरअसल अब इस फिल्म का कलेक्शन कम होता जा रहा है।

जो न केवल केसरी 2 के लिए भी गलत संकेत है बल्कि अक्षय के लिए अच्छे संकेत नही है कल भी केसरी 2 का पांच वां दिन था लेकिन इसमे ग्रोथ की जगह ड्रॉप देखने को मिला, पर आज इसका सात वां दिन ऐसे मे आज भी केसरी 2 छठे दिन कुछ लोग प्रदर्शन करती हुई नही दिख रही है फ़िहलाल हम बताने वाले है आज Kesari 2 Collection Day 7 कितना कमा सकती हैं।

Kesari 2 Box Office Collection

स्काई फोर्स के बाद एक बार फिर से फैंस के लिए सिनेमाघरों मे अक्षय कुमार ने अपनी अभिनय से लोगो के दिल जीत लिए है जी हा केसरी चैप्टर 2 जिसमे खिलाड़ी कुमार मे जबरदस्त एक्टिंग की है इस फिल्म मे इनके अलाबा आर माधवन भी फिल्म मे अहम भूमिका मे नजर आए तो वही अनन्या पांडे, ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म जिसकी कहानी जालियां वाला बाग हत्याकांड को दर्शाती है।

ऐसे ऑडीयंस केसरी 2 के लिए काफी एक्साइटेड थे। जिसे 18 अप्रैल को रिलीज किया गया था जहा जब ये सामान्य कमाई करती हुई नजर आ रही है लेकिन अब तो इसके आंकड़े काफी नीचे जा चुके है। दरअसल केसरी चैप्टर 2 के कल पांच वे दिन की कमाई को निर्माता को निराशा मे डाल रही है। जिससे केसरी 2 पर खतरा नजर आ रहा है

कल की कमाई

अक्षय कुमार और आर माधवन की जोड़ी के साथ बनाई गई केसरी चैप्टर 2 जिसने खूबवाही लूटी, शानदार डायरेक्शन और कलकारो के जबरदस्त परफॉरर्मेंस देख इसकी लोगो ने काफी प्रशंसा की है लेकिन ये फिल्मे अभी तक लोगो को घनी संख्या के साथ खीचने मे सफल नहीं रही है। दरअसल कल केसरी 2 का छटा दिन जिसके कलेक्शन बेहद कम रहे है।

इसने महज कल 2.71 करोड़ की ही कमाई की, जिससे इसकी टोटल कमाई 50 करोड़ रुपये को भी नहीं छू पाई है जी हा जहा केसरी 2 का पहला दिन का कलेक्शन 7.75 करोड़ और संडे को 12 करोड़ मंडे को 4.5 करोड़ और बुधवार को केसरी 2 ने 5 करोड़ और कल 3.60 करोड़ रुपये ऐसे कमाए जिससे नेट से केसरी 2 की 6 दिनों की कमाई 42 करोड़ की हो चुकी है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 7

तो वही जा केसरी 2 का सात वां दिन ऐसे मे आज लाइव रिपोर्ट पर नजर डाले तो, आज भी केसरी 2 की जस की तस दिखाई देते नजर आ रही है। यानि आज फिर से कमाई मे गिरावट नजर आ रही हैं। दरअसल केसर 2 ने वर्किंग डे के शुरुआत मे ठीक ठाक शुरुआत ली थी लेकिन अब केसरी 2 की कमाई लगातार गिरती हुई नजर आ रही है आज भी इसकी कमाई मे कुछ खास ग्रोथ नहीं दिखी रही है उम्मीदें है Kesari chapter 2 Collection Day 7 मे लगभग 3.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 1 बजे तक केसरी 2 ने छठे दिन आज 0.40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 7
Kesari 2 Box Office Collection Day 7

Kesari 2 Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 7.75 करोड़ रुपये
Day 2 9.75 करोड़ रुपये
Day 3 12 करोड़ रुपये
Day 4 4.5 करोड़ रुपये
Day 5 5 करोड़ रुपये
Day 6 3.6 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 42.60 करोड़ रुपये
Day 7 (आज)0.40 करोड़ रुपये (1 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते हैं

आको बता दे कि, केसरी 2 का बजट 150 करोड़ का बताया जा रहा है। लेकिन इसके लिए 150 करोड़ रुपये कमाना तो दूर की बात है ये 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को टच करने मे भी संघर्ष कर रही है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 7 Worldwide

अक्षय की इस फिल्म ने विदेशो मे अपना जलबा बिखेरा है जहा इसे भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक कुछ विशेष देखना को नहीं मिला लेकिन केसरी 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है जिससे वर्ल्डवाइड केसरी 2 ने 70 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 64.4 करोड़ रुपये

Note: कमाई के आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment