Chhaava Box Office Collection Day 73: नहीं रुक पा रहा है छावा का कहर, फिर से कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Chhaava Box Office Collection Day 73: बॉक्स ऑफिस पर जादुई कमाई करने वाली विक्की कौशला की इतिहासिक फिल्म छावा जिसका कहर अभी थमा नहीं है जी हा इस फिल्म का सिनेमाघरों से बाहर होने का इरादा अभी बिलकुल भी नहीं दिख रहा है जबकि रिलीज हुए 70 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है यानि छावा 10 हफ्ते सिनेमाघरों मे बिता चुकी है जो अपने आप मे ही एक बड़ी बात है।

लेकिन 2 महीने और अन्य तमाम फिल्मों के बावजूद छावा हर रोज ऑडीयंस को खीच रही है यही कारण कि, अभी ये फिल्म सिनेमाघरों मे बनी हुई है। जिसे कल रिलीज हुए 72 दिन हो चुका है तो वही आज 73 ऐसे मे आइए जानते है Chhaava Day 73 Collection के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल ने जो कारनामा किया है वो बॉलीवुड इतिहास मे याद रखा जाएंगा जहा बड़े-बड़े सुपरस्टारों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पा रही है। सिनेमाघरों मे दर्शको की भीड़ ज्यादा नही दिख रही। लेकिन विक्की कौशल की छावा ने केवल जनता का दिल ही नहीं जीता बल्कि सिनेमाघरों मे भी काफी भीड़ देखी गई जिससे इसने कमाई भी इतिहासिक की है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि,

इसे रिलीज हुए 10 हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है मगर ये अभी भी सिनेमाघरों मे बनी हुई है। जहा से ये मूवी लाखों मे कमाई कर रही है। जबकि इसके सामने बॉलीवुड की सिकंदर, जाट, केसरी 2 और अन्य फिल्में सिनेमाघरों मे रन हो रही है लेकिन इस पर शुरुआत से लेकर अब तक कोई फर्क नहीं पहुंचा जिससे इसकी टोटल कमाई हिस्टॉरिकल रही हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 73

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा जिसे रिलीज 72 दिन हो चुके है मगर इस हफ्ते भी ये लाखो रुपये मे कमाई हर रोज करती नजर आ रही है। हर हफ्ते मे रिकॉर्ड तोड़ बीजेंस करने वाली छावा अपने 11 वे हफ्ते मे धमाल मचा रही है जहा इस फिल्म ने 70 वे दिन 4 लाख रुपये तो वही 71 वे दिन 1 लाख तो वही कल छावा का 72 वां दिन था जहा से ये 2 लाख रुपये कमाने मे कामयाब रही

आज छावा का संडे है यानि 73 वां दिन जिससे ये 2 से 3 लाख कमा सकती। ऐसे मे कुल मिलाकर सेकनिल्क के अनुसार भारतीय नेट कलेक्शन छावा का 72 दिनों से 601.52 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Chhaava Box Office Collection Day 73
Chhaava Box Office Collection Day 73
DayIndian Net Collection
Day 647 लाख रुपये
Day 658 लाख रुपये
Day 6610 लाख रुपये
Day 674 लाख रुपये
Day 685 लाख रुपये
Day 696 लाख रुपये
Day 704 लाख रुपये
Day 711 लाख रुपये
Day 722 लाख रुपये
Day 732 लाख रुपये
टोटल कमाई601.55 करोड़ रुपये (हिन्दी +तेलुगु)

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

मैडॉक फिल्म्स की ये मूवी विदेशो मे भी जबरदस्त बिजनेस किया है। जिससे इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.86 करोड़ रुपये का हो चुका है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन807.86 करोड़ रुपये

बता दे कि, इसके डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर थे जिसमे अक्षय खन्ना औरेंगजेब बने है साथ ही आशुतोष राणा और डायना पेंटी भी नजर आई थी। मूवी का बजट महज 130 करोड़ का था।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक जिसमे बदलाव हो सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment