The Bhootnii Box Office Collection Day 3: संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसे तीन दिन पहले 1 मई को रिलीज किया गया था जिसने रिलीज से पहले काफी हाइप बना रखी थी। लेकिन है ये फिल्म सिनेमाघरों मे रिलीज हुई तो दर्शको की भारी संख्या मे कमी देखी जा रही है। जिसके कारण द भूतनी लाखो मे कमाई करके आगे बढ़ रही है।
जी हा संजय दत्त की द भूतनी जिसने खूब चर्चा बटोरी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। दरअसल द भूतनी को रिलीज हुए आज तीन दिन हो चुके है मगर इसकी टोटल कमाई आपको चौकाने के लिए काफी है। आज इसका शनिवार है जिसकी कमाई की रिपोर्ट बताने वाले है आइए जानते है The Bhootnii Day 3 Collection कितना कर सकती है।
Table of Contents
The Bhootnii Box Office Collection
हॉरर कॉमेडी जब बॉक्स ऑफिस पर चलती है तो नए-नए रिकॉर्ड भी बनाती है लेकिन जब दर्शको का फिल्म का टेस्ट सही नहीं लगता तो, फिल्म का हाल काफी बूरा होता है। ऐसे मे 1 मई को रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म द भूतनी के साथ भी यही होता हुआ दिख रहा है। हालांकि फिल्म एंटरटेनर बताई जा रही है जो दर्शको के लिए हॉरर और कॉमेडी का शानदार मिश्रण इस फिल्म मे प्रस्तुत किया गया है।
लेकिन जनता को ये फिल्म थिएटर मे खीचने मे न कामयाब हो रही है। जो दिखाता है कि, सिनेमा प्रेमी इस फिल्म को अनदेखा कर रहे है। दरअसल द भूतनी फिल्म को सिनेमाघरों मे रिलीज हुए आज तीन होने वाले है मगर इसकी कमाई की रिपोर्ट सामने आई है जो न केवल बल्कि काफी साधारण रही है। आज इसक तीसरा दिन है देखते है क्या कमाल कर रही है।
रैड 2 के साथ रिलीज होना द भूतनी के लिए पड़ा भारी
जानकारी के लिए बता दे कि, द भूतनी के निर्माता ने इसे पहले 18 अप्रैल को रिलीज करने की घोषणा की थी जहा इसका सामना अक्षय कुमार की केसरी 2 चैप्टर के साथ होना था लेकिन कुछ दिन बाद केसरी 2 की ज्यादा हाइप या अन्य कारणों की बजह से इसकी रिलीज डेट बदलकर निर्माता ने अजय देवगन की रैड 2 के साथ रिलीज करना का फैसला किया है जो अब गलत साबित हो रहा है। रैड 2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा कर लिया है।
तो वही द भूतनी इसके मुक़ाबले 5% कमाई भी नहीं कर सकी है जिससे आप अंदाजा लगा सकते है निर्माता को रैड 2 के साथ रिलीज करके कितना भारी नुकसान हुआ है यदि ये सिंगल रिलीज होती है तो ये अब के मुक़ाबले मे बेहतर कमाई करती है। फ़िहलाल अब रिलीज हो चुकी तो, द भूतनी को ऑडीयंस को सिनेमाघरों की और खीचना होंगा। जिसके लिए आज और कल दिन महत्वपूर्ण है।
The Bhootnii Box Office Collection Day 3
इसका ओपनिंग डे कलेक्शन नेट मे 1 करोड़ भी नहीं छु पा आया है कमाए 65 लाख रुपये दूसरे दिन द भूतनी ने इससे कम 62 लाख रुपये का करोबार किया ऐसे मेसेकनिल्क के अनुसार द भूतनी का 2 दिनों से टोटल इंडियन नेट कलेक्शन 1.27 करोड़ का हो चुका है।
आज इसका तीसरा दिन है ऐसे मे द भूतनी आज भी कुछ खास कारनामा नहीं करती दिख रही, जो एक करोड़ से दूर नजर आ रही है ज्यादा से ज्यादा आज ये 70 से 80 लाख का कारोबार कर सकती है। क्योकों रैड 2 ज्यादा बोल बाला दिख रहा है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 7 बजे तक द भूतनी ने तीसरे दिन 61 लाख रुपये की कमाई की हैं।

The Bhootnii Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 0.65 करोड़ रुपये |
Day 2 | 0.62 करोड़ रुपये |
Day 3 | 86 लाख रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 2.13 करोड़ रुपये |
The Bhootnii Box Office Collection Day 3 Worldwide
वर्ल्डवाइड कलेक्शन | उपलब्ध नहीं है |
बता दे कि, संजय दत्त और मौनी रॉय की इस फिल्म को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेवा ने किया है।
Note: फिल्म की कमाई की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताई गई है।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 23: सनी देओल की जाट हुई रैड 2 की शिकार जाने कमाई का हाल
- Raid 2 Box Office Collection Day 3: रैड 2 ने दूसरे दिन की छप्पड़ फाड़ कमाई, तो वही आज रिकॉर्ड कलेक्शन की और
- Housefull 5 Movie Budget: हाउसफुल 5 का बजट अन्य कॉमेडी फिल्मों से सबसे ज्यादा जो आपको चौका देगा

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।