Kesari 2 Box Office Collection Day 19: रैड 2 के सामने झुकने का नाम नहीं ले रही केसरी 2, कर रही बम्पर कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार की केसरी 2 जिसे सिनेमाघरों मे रिलीज हुए 2 हफ़्तों से ज्यादा का समय हो चूका है। किन्तु फिल्म का जो कलेक्शन होना चाहिए था वो दिख नहीं रहा है। हालांकि फिल्म पर कोई संदेह नहीं किया जा सकता इसमे सब कुछ है जो इसे इस साल की बेहतरीन फिल्मों मे से एक बनाता है। ऐसे मे इसकी शुरुआत भले ही कम कमाई के साथ हुई थी।

लेकिन सकारात्मक रिव्यू के चलते इसे लगतार फायदा मिलता रहा है। जहा अब रैड 2 की आँधी मे जाट और अन्य फिल्में उड़ चुकी है लेकिन केसरी चैप्टर 2 मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर डटकर मुकाबला कर रही है ऐसे मे आज केसरी 2 का 27 वां दिन है आइए जानते है Kesari 2 Day 19 Collection कितना कर रही है।

Kesari 2 Box Office Collection

केसरी चैप्टर 2 जो एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जिसमे अक्षय कुमार ने फिर से अपना अभिनय का जलबा दिखाया है। जो उनके लिए ही नहीं दर्शको के लिए यादगार साबित हुआ है। फिल्म मे निभाया गया अक्षय द्वारा किरदार एक चुनौतीपूर्ण था जिसे अक्षय ने बखूबी निभाया है। फिल्म में वे शंकरन नायर बने है। जो वकील थे तो वही आर माधवन भी शानदार अंदाज के साथ कोर्ट मे बहस करते हुए दिखे है। साथ ही अनन्या पांडे भी अपने आप को किरदार के साथ ढालते हुए नजर आई है।

जी हा जलियांबाला बाग हत्याकांड की कहानी को दिखाती ये फिल्म लोगो को सिनेमाघरों मे खीचने मे कामयाब रही है। जिसकी बजह केसरी 2 का डायरेक्शन भी रहा है जिसे कारण सिंह त्यागी ने इस कहानी को बेहतरीन तरह से स्क्रीन पर प्रेजेंट किया है यही कारण है कि, रैड 2 की आँधी मे ये हर रोज कमाई करते हुए अपने लाइफटाइम कलेक्शन को बढ़ा रही है।

कल का कलेक्शन

शुरुआत दिनों मे इस बायोग्राफल फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त था। हालांकि ओपनिंग डे मे डबल डिजिट कलेक्शन करने से चूकी थी लेकिन पहले दिन के बाद केसरी 2 ने ग्रोथ दिखाई है जिससे पहले हफ्ते से ये 46.1 करोड़ का कलेक्शन करने मे कामयाब रही हालांकि ये साधारण कमाई थी। जिसके बाद दूसरे वीक से इसकी कमाई 28.65 करोड़ रही थी। ऐसे मे अब केसरी 2 का तीसरा हफ्ता चल रहा कल इस मूवी का 18 वां दिन जिसकी कमाई 75 लाख रुपये की हुई है। ऐसा पहली बार था जब इसकी कमाई लाखों मे हुई है। फ़िहलाल घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 की 18 दिनों की टोटल कमाई 81.25 करोड़ की हो चुकी है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 19

आज की बात करें तो, इस समय रैड 2 की आँधी बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही है जिसका ये डटकर मूकबला करती हुई दिख रही है। जहा अन्य फिल्मों ने इसके सामने हथियार डाल दिए किन्तु केसरी 2 वर्किंग डे के बावजूद भी आज 19 वे दिन भी 70 से 80 लाख के बीच मे कमाई कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक केसरी 2 ने 19 वे दिन 0.73 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 27
Kesari 2 Box Office Collection Day 27

केसरी 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 1 46.1 करोड़ रुपये
Day 8 4.05 करोड़ रुपये
Day 9 7.15 करोड़ रुपये
Day 10 8.1 करोड़ रुपये
Day 11 2.75 करोड़ रुपये
Day 12 2.65 करोड़ रुपये
Day 13 2.15 करोड़ रुपये
Day 14 1.8 करोड़ रुपये
Day 15 1.25 करोड़ रुपये
Day 16 2 करोड़ रुपये
Day 17 2.5 करोड़ रुपये
Day 18 0.75 करोड़ रुपये
Day 19 0.92 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 82.17 करोड़ रुपये

केसरी चैप्टर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

केसरी 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन 130 करोड़ के नजदीक आ चुका है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 128.25 करोड़ रुपये

Note: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment