सुपरस्टार अक्षय कुमार की भले ही इस समय उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं।

Credit: Insta/akshaykumar

लेकिन इसका मतलब ये नहीं की वें कमबैक नहीं कर पाएंगे। 

Credit: Insta/akshaykumar

क्योकि हम इस लिए कह रहे है की अब उनके पास दमदार स्टोरी बाली फिल्में है। 

Credit: Insta/akshaykumar

Credit: shraddhakapoor

जी हा दोस्तों उन्हीं में से एक हैं 'भूत बंगला' जो स्त्री 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती हैं। 

अक्षय कुमार ये फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसमे 14 साल बाद अपनी हिट जोड़ी प्रिय दर्शन के साथ काम कर रहे हैं।

Credit: Insta/akshaykumar

जब से इस जोड़ी को लेकर 'भूत बंगला' अनाउंस हुई तब से लेकर अक्षय के फैंस की एक्साइमेंट 7 वें स्थान पर हो गई है। 

Credit: Insta/akshaykumar

 Credit: Insta/priyadarshan.official

दर्शक इस फिल्म को लेकर इस लिए एक्साइटेड हैं की 'भूत बंगाल' का डायरेक्शन प्रिय दर्शन कर रहे हैं। 

जिन्हों ने अक्षय के साथ मिल कर 'हेरा फेरा' और भूल 'भूलिया' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। 

Credit: Insta/akshaykumar

ऐसे में अक्षय कुमार के फैंस का दावा हैं की 'भूत बंगला' स्त्री 2 का रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती हैं।

Credit: Insta/akshaykumar

बता दे की अक्षय कुमार की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को साल 2025 में रिलीज किया जाएंगा। 

Credit: Insta/akshaykumar