Dil E Nadaan Song: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस समय अपनी नई फिल्म Housefull 5 से चर्चा मे है हाल ही मे जहा इसका जबरदस्त टीजर रिलीज हुआ था लेकिन कुछ समय बाद टीजर को हटा दिया गया है लेकिन इस फिल्म का हाइप अन्य फिल्मों से ज्यादा देखी जा रही है क्योकि धमाकेदार टीजर के बाद इसका हिट सॉन्ग ‘लाल परी’ जिसने दर्शको और ज्यादा एक्साइटेड कर दिया था किन्तु अब इस साल का बेस्ट रोमांटिक सॉन्ग रिलीज होने वाला है। जिसकी छोटी सी झलक ने ही फिल्म को दीवाना बना दिया है जिसका टाइटल ‘दिल ए नादान’ (Dil E Nadaan) है।
Table of Contents
हाउसफुल 5 का सेकंड सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज
Video Credit: T-Series
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इस साल की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर आ रहे है। जहा पहले ही उनकी 2 फिल्में सिनेमाघरों मे दस्तक दे चुकी है। जिनका बॉक्स ऑफिस रिजल्ट उनकी 2021, 22, 23 और 24 मे रिलीज हुए फिल्मों से तो अच्छा था लेकिन फिर भी सामान्य कलेक्शन किया है पर इसके बाद अक्षय कुमार के पास हाउसफुल 5 नाम की बहुचर्चित फिल्म है। जिसने रिलीज से पहली सकारात्मक हाइप बनानी स्टार्ट कर दी है। जहा इसके शानदार टीजर के बाद पहले गाने ने महफिल लूटी जिसके बाद अब दूसरा सॉन्ग आ रहा है जिसके टीजर ने ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
दिल ए नादान बनेंगा इस साल का बेस्ट रोमांटिक सॉन्ग
जहा हाउसफुल 5 का फर्स्ट सॉन्ग ‘लाल परी’ यूट्यूब पर तहलका मचाए हुए है। जो अभी ट्रेंडिंग मे जिसे शानदार रिस्पांस मिला है ऐसे मे अब इस फिल्म का सेकंड सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचाने वाला है। जिसकी एक छोटी से झलक ने संकेत दिया की ये सॉन्ग 2025 का बेस्ट रोमांटिक सॉन्ग मे से एक होंगा। गाना का टाइटल Dil E Nadaan जिसका टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमे अक्षय कुमार फिर से हैंडसम लुक के साथ नजर आए है।
गाने मे क्या है?
गाने मे आप देख सकते है कि, अक्षय कुमार जहा नरगिस फाकरी के साथ दिख रहे है तो वही रितेश देशमुख सोनम बाजवा के साथ नजर आ रहे है और अभिषेक बच्चा जैकलीन फर्नाडीज के साथ दिखे है। जिसके बाद जैकलीन रोमांटिक अंदाज मे गाने के बोल कहती हुई नजर आ रही बाद मे ब्लैक चश्मे के साथ अक्षय कुमार कुमार नजर आए है जिसमे वे उनका लुक फैंस को पसंद आ रहा है। पर गाने के लास्ट मे हर बार की तरह डायरेक्टर मिस्ट्री मर्डर को दिखा रहे है जो संकेत देता है ये मर्डर हाउसफुल 5 का सबसे अहम पार्ट होने वाला है।
कब होंगा रिलीज?
बता दे कि, ‘दिल ए नादांन’ सॉन्ग मधुबंती बागची और सुमंतों मुखर्जी ने अपनी आवाज दी है। जिसमे शानदार लिरिक्स कुमार के होने वाले है। फ़िहलाल ‘दिल ए नादान’ सॉन्ग को कल T-Series यूट्यूब चैनल पर रिलीज होंगा।
लाल परी कर रहा यूट्यूब पर नंबर 1 ट्रेंड है।
बता दे कि, हाउसफुल 5 का फर्स्ट सॉन्ग ‘लाल परी’ 3 मई को रिलीज किया गया था लेकिन इसे फैंस ने इतना प्यार दिया कि, ये अब तक ट्रेंडिंग मे है वो भी पहले नंबर पर ‘लाल परी’ को मिले शानदार रिस्पांस की बजह से ये सॉन्ग आज या कल 5 करोड़ व्यूज को करने वाला है।
डिस्क्लेमर: ये लेख जानकारी देना और मनोरंजन के उदेश्य से लिखा गया है। गाने ‘दिल ए नादांन’ सॉन्ग से जुड़ी कोई अभी अन्य जानकारी आधिकारी चैनल T-Series से प्राप्त कर सकते है।
ये भी पढ़े…
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?
- Housefull 5 Movie Trailer: दिल थाम के बैठिए, क्योकि अब रहा सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर
- Raid 2 Box Office Collection Day 14: स्काई फोर्स को पछाड़कर रैड 2 बनी दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।