Aamir Khan New Movie: सिनेमा प्रेमियों के लिए एक खुसखबरी निकलकर आई है, क्योकि ब्लॉकबस्टर जोड़ी फिर से बापस आ रही रही है दरअसल हम बात कर रहे है सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) और मशहूर फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी (Raj kumar Hrani) जिनकी फिल्म के लिए फैंस एक्साइटेड रहते है। ऐसे मे ये दो फिर से बापस आ रहे है दरअसल राजकुमार हिरानी एक फिल्म बना रहे जिसके लीड रोल मे आमिर खान होंगे जल्द ही फिल्म की शूटिंग होंगी आइए जानते है कौन सी है फिल्म
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की नई फिल्म का ऐलान?
इन दिनों मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपनी स्पोर्स्ट ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियों मे है जिसका हाल ही मे ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लेकिन इससे भी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जो सिनेमा प्रेमियों को खुस कर देंगी दरअसल ‘डंकी’ के बाद मशहूर डायरेक्टर और निर्माता राजकुमार हिरानी एक बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे है जिसमे आमिर खान लीड रोल मे होंगे, तरण आदर्श के अनुसार ये फिल्म दादा साहब फाल्के की बायोपिक है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है।
चार साल से चल रहा स्क्रिप्ट पर काम
कहा जा रहा है कि, ‘दादा साहब फाल्के’ के जीवन पर बन रही इसकी स्क्रिप्ट पर पिछले 4 साल से काम चल रहा है। लेकिन अब इस पर काम हो चुका है। ये फिल्म दादा साहब फाल्के आसधारण यात्रा को दिखाएंगी।
कब होंगी शूटिंग?
बता दे कि, ‘दादा साहब फाल्के’ मूवी की शूटिंग लेकर भी तरण आदर्श ने अपडेट दिया है। इस समय जहा आमिर खान का ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म पर फोकस है ऐसे मे रिपोर्ट मे बताया गया है कि, ये फिल्म रिलीज होते ही वे फिल्म पर काम शुरू कर देंगी। जिसकी शूटिंग इस साल अक्टूबर की जाएंगी।
आमिर खान और राजू हिरानी की रही हिट जोड़ी
एक्टर और डायरेक्टर ने मिलकर बॉलीवुड को पहले ही बड़ी फिल्में दे चुके है। जिसमे थ्री इडियट्स, पीके जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म शामिल है।
दादा साहब फाल्के की फिल्में
बता दे कि, दादा साहब फाल्के जिनका जन्म 1870 मे हुआ था जिन्होंने भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ बनाई थी ये फिल्म साल 1913 मे रिलीज हुई थी। जिसके बाद उन्होंने सत्यवान सावित्री, कलिया मर्दन, भक्त सुदामा हनुमान जन्म, परशुराम, श्री क्रष्ण जन्म जैसी कई फिल्मों का निर्माण किया था।
ये भी पढ़े…
- Raid 2 Box Office Collection Day 15: रैड 2 पार करने जा रही 150 करोड़ को आज भी दिखा रही अपना जादू
- Border 2 Star Cast Fees: बॉर्डर 2 मे सनी देओल की फीस ने मेकर्स की जेब खाली, वरुण-दिलजीत रहे पीछे
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।