Raid 2 Box Office Collection Day 16: रैड 2 ने किया 200 करोड़ का रास्ता साफ, आज कर रही धाकड़ कमाई

Raid 2 Box Office Collection Day 16: रैड 2 की दमदार कहानी लोगो को इतनी पसंद आ रही है कि, ये फिल्म अपने 200 करोड़ के आंकड़े को भी टच करना इसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। क्योकि फिर से रैड 2 का भौकाल आते हुए दिख रहा है जो इस फिल्म को 200 करोड़ रुपये क क्लब एंट्री दिला सकता है।

दरअसल अजय देवगन की रैड 2 आज 16 वे दिन फिर से ग्रोथ दिखाती हुई नजर आ है। जी हा कल रैड 2 ने सिनेमाघरों मे अपने 2 हफ्ते बिता लिए आज से इसका तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है जिससे रैड 2 इस वीकेंड फिर से धमाका कर रही है। आई जानते है इसकी टोटल कमाई कहा तक पहुंची और आज Raid 2 Day 16 Collection क्या रहने वाला है।

Raid 2 Box Office Collection

फतेह, आजाद, इमरजेंसी, स्काई फोर्स, और सिकंदर के अलाबा 2025 मे कई फिल्में रिलीज हो चुकी है जो बॉक्स ऑफिस पर बूरी तरह से पिटी है। जिससे निर्माता को भी नुकसान हुआ है। लेकिन इनके अलाबा आराम से बिना ज्यादा प्रोमोशन के रैड 2 सिनेमाघरों मे आती है। और पहले ही दिन से संकेत देती है कि, ये फिल्म 2025 की दूसरी सुपरहिट फिल्म बनने वाली है।

हर रोज बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई के साथ अन्य फिल्मों के समाने टिकी रहने वाली रैड 2 के लिए 200 करोड़ कमाना ज्यादा मुश्किल नहीं रहा है क्योकि, इस वीकेंड इसने संकेत देने शुरू कर दिए है दरअसल आज से रैड 2 ने अपने तीसरे हफ्ते की शुरुआत की हैं। जिससे आज तगड़ी कमाई की उम्मीदें रख सकते है लेकिन कल भी रैड 2 ने 15 वे दिन मोटी कमाई की हैं।

रैड 2 ने किया कल इतना कलेक्शन

रैड 2 अजय देवगन की वो फिल्म जो अकेली ही कई फिल्मों पर भारी पड़ी है। कम बजट के साथ बनाई गई इसकी जबरदस्त कहानी ने दर्शको का दिल जीत लिया है। जिसका उदाहरण वर्किंग डे मे शानदार कलेक्शन करना जो, जिसने कल फिर से बेहतरीन कमाई की है दरअसल कल रैड 2 का 15 वां दिन गुरुवार था। ऐसे मे कामकाज वाले दिन होने के बावजूद इसका कलेक्शन 3.07 करोड़ का रहा है। जिससे अब टोटल कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 का 15 दिनों मे 136 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 16

अजय देवगन की इस फिल्म ने पिछले 2 वीकेंड मे दमदार कमाई की है। ऐसे मे रैड 2 जिसका आज तीसरा हफ्ता का पहला दिन है जहा ये शानदार कलेक्शन की और अग्रसर हो रही है। जिससे आज ये 4 करोड़ को पार को पार करने मे कामयाब हो सकती है। जी हा जिस तरह से आज इसकी बॉक्स पर पकड़ नजर आ रही है।

उम्मीदें है अजय और रितेश देशमुख की रैड 2 आज 26 वे दिन 4-5 करोड़ को टच कर सकती है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक रैड 2 ने आज 16 वे दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Raid 2 Box Office Collection Day 16
Raid 2 Box Office Collection Day 16

रैड 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 19.25 करोड़ रुपये
Day 2 12 करोड़ रुपये
Day 3 18 करोड़ रुपये
Day 4 22 करोड़ रुपये
Day 5 7.5 करोड़ रुपये
Day 6 7 करोड़ रुपये
Day 7 4.75 करोड़ रुपये
Day 8 5.25 करोड़ रुपये
Day 9 5 करोड़ रुपये
Day 10 8.25 करोड़ रुपये
Day 11 11.75 करोड़ रुपये
Day 12 4.85 करोड़ रुपये
Day 13 4.5 करोड़ रुपये
Day 14 3.25 करोड़ रुपये
Day 15 3 करोड़ रुपये
Day 163 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 139.35 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े… रैड 2 आज 17 वे दिन की कर रही इतनी कमाई, वर्ल्डवाइड कलेक्शन मे आया जबरदस्त उछाल

Raid 2 Box Office Collection Day 16 Worldwide

ये क्राइम थ्रिलर स्टोरी विदेशो मे भी पसंद की जा रही है विदेशो से रैड 2 कलेक्शन का 19.75 करोड़ का हो चुका है। साथ ही दुनिया भर की कमाई 180 करोड़ से ज्यादा की। जिससे साफ नजर आ रहा है अगले शनिवार और संडे तक आसानी से रैड 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ी फिल्म बनने वाली है। जो ये कारनामा करने वाली बॉलीवुड मे इस साल (2025) में दूसरी फिल्म बन जाएंगी। इससे आगे छावा है जो 600 करोड़ के क्लब मे शामिल है।

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़ो मे बदलाव हो सकता है जो सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment