War 2 Teaser: इसमे कोई शक नहीं कि, वॉर 2 इस बार बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। जिसका हर कोई इंतेजार कर रहा है। लेकिन फैंस को उनकी फेवरेट वाईआरएफ़ स्पाइ यूनिवर्स की वॉर 2 के अपडेट देखने को नहीं मिले रहे थे लेकिन अब एक ऑफिसियल अपडेट सामने आया है जो संकेत दे रहा है टीजर की। जी हा कई समय बाद ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने वॉर 2 के लिए कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया जिससे फैंस खुसी से झूम उठने वाले है।
War 2 Teaser
ऋतिक रोशन जिनकी इस साल मच आवेटेड फिल्म वॉर 2 रिलीज होने वाली है। जो एक ऐसी फिल्म है। जिसके लिए यंग ऑडीयंस तो काफी क्रेज़ी है। वो इस लिए क्योकि इस बार साउथ स्टार जूनियर एनटीआर इस फिल्म से जुड़ है। जिससे बॉलीवुड और साउथ के इन 2 एक्टर को बड़े पर्दे पर एक साथ देखने के लिए सिनेमा प्रेम के बीच मे अभी से ही काफी हाइप बनी हुई है।
लेकिन कई समय से फैंस इसकी अपडेट के लिए इंतेजार कर रहे थे। मगर कोई ऑफिसियल अपडेट निकलकर नहीं आ रही थी। पर अब जाकर वॉर 2 को लेकर ऋतिक रोशन ने एक आधिकारिक ऐलान किया है। जो टीजर को इशारा दे रहा है। क्योकि उनके द्वारा किया गया पोस्ट इसी बात का संकेत दे रहा है।
War 2 Teaser कब होंगा रिलीज?
Hey @tarak9999, think you know what to expect on the 20th of May this year? Trust me you have NO idea what’s in store. Ready?#War2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 16, 2025
कई समय से वॉर 2 की झलक देखने के लिए उत्सुक फैंस के लिए ऋतिक रोशन ने आज एक पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने एक बड़े सरप्राइज़ की बात की है। उन्होंने ‘जूनियर को कहा कि, 20 मई को एक बड़ा होने वाला है, क्या आपको पता है? क्या होने वाला फिर उन्होंने कहा निश्चित तौर पर नहीं पता होंगा। जानकारी के लिए बता दे कि, 20 मई को तेलुगु स्टार जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) का जन्मदिन ऐसे मे रोशन का कहना है कि,
20 मई को वॉर 2 से एक बड़ा सरप्राइज़ रिलीज होना वाला है जिसका एनटीआर को भी नहीं पता है। ऐसे मे फैंस ऋतिक रोशन के इस अपडेट से काफी खुस हो रहे है और इसके लिए कई फैंस ने एक्टर को धन्यवाद भी किया है। फ़िहलाल कुछ लोग उनके इस पोस्ट को वॉर 2 के टीजर से जोड़ रहे है। जिसकी संभावना भी ज्यादा है। क्योकि वॉर 2 से अभी तक कुछ भी रिवील नहीं हुआ है ऐसे मे फैंस को पूरी संभावना है की, 20 मई को वॉर 2 का टीजर रिलीज हो सकता है।
फिल्म मे होंगे दोनों कलाकारों के बीच फाइट सीन
दर्शको के लिए वॉर 2 इस बार इसलिए भी खास है क्योकि बॉलीवुड और टॉलीवुड एक्टर के बीच मे फाइट देखने को मिलेंगी जी हा ये खबर पहले ही आ चुकी है जिसके कहा गया था कि, ऋतिक रोशन और एनटीआर स्क्रीन पर लड़ते नजर आएंगे। ऐसे मे डायरेक्टर द्वारा क्रिएट किया गया अकेला ही ये सीन पूरी पिक्चर पर भारी पड़ने वाला है।
Wor 2 कब होंगी रिलीज?
इसकी रिलीज मे ज्यादा महीनो का समय नहीं बचा हुआ है अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों मे दस्तक देंगी फिल्म मे ऋतिक और एनटीआर के अलाबा कियारा आडवाणी भी प्रमुख रोल मे हैं।
ये भी पढ़े…