Kesari 2 Box Office Collection Day 31: केसरी 2 ने 5 वे संडे को किया इतना कलेक्शन, जाट हो चुकी पीछे

Kesari 2 Box Office Collection Day 31: अक्षय कुमार की पिछले महीने रिलीज हुई केसरी 2 ने बता दिया कि, ये फिल्म बहुत जल्द ही सिनेमाघरों मे से हटने के लिए तैयार है। क्योकि इसकी हालिया कमाई जो बता रही ये अपने अंत के करीब है। दरअसल सभी को उम्मीदें थे कि, केसरी चैप्टर 2 अपने 5 वे संडे को तगड़ी उछाल मारकर करोड़ो में कमाई करेंगी लेकिन ऐसा हो न सका, जो इसने कारनामा किया है वो निराशापूर्ण है। जिससे अब इसके और बूरे दिन शुरू हो चुके है। चलिए जानते है कल Kesari 2 Day 21 Collection कितना किया हैं।

Kesari 2 Box Office Collection

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार से लोकप्रिय एक्टर इस बार भी उनके हाथ कुछ खास आते हुए नहीं दिखा है, लेकिन हर बार की सुपरस्टार बड़ी स्क्रीन पर अपने अभिनय से छा जाते है। इसमे भी इनकी शानदार परफॉरर्मेंस काबिले तारीफ है। मगर बॉक्स ऑफिस परफॉरर्मेंस निराशाजनक है। जो न केवल ये फिल्म अपनी लागत से पीछे है बल्कि 100 करोड़ का सपना देख रही ये अब 100 करोड़ पीछे ही सिमट ने वाली है। दरअसल अक्षय कुमार और माधवन की फिल्म का कल 5 वां संडे था।

जिससे लग रहा था कि, ये करोड़ो रुपये में कमाई करके एक अच्छे लाइफटाइम कलेक्शन की और अग्रसर होंगी जो लगभग 95 करोड़ के आसपास हो सकता था। लेकिन कल के प्रदर्शन से ये भी होते हुए नहीं दिख रहा जिसकी बजह हॉलीवुड फिल्म जो दर्शको को खूब लुभा रही है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 31 Worldwide

अक्षय की केसरी 2 जो 150 करोड़ के साथ बनी थी। भारत से हुए कमाई के अनुसार इस लागत को रिकवर करना मुश्किल है। जो पहले ही पता चल चुका था। ऐसे में अपने लाइफटाइम कलेक्शन मे और इजाफा कर रही केसरी 2 जिससे कल काफी उम्मीदें थे कि, ये 1 करोड़ को टच कर सकती है। क्योकि संडे था। लेकिन इसने 70 लाख रुपये का ही बिजनेस किया है। हालांकि केसरी 2 लगातार वीकेंड मे करोड़ो मे कलेक्शन करती आ रही है।

लेकिन इस बार 31 वे दिन केसरी 2 का कलेक्शन 7 लाख का ही रहा है। जबकि 30 वे दिन 50 लाख रुपये था। ऐसे मे अब केसरी 2 का 31 दिनों का कलेक्शन 90.65 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 31
Kesari 2 Box Office Collection Day 31

केसरी 2 डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 162 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.6 करोड़ रुपये
Day 210.65 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.6 करोड़ रुपये
Day 270.5 करोड़ रुपये
Day 280.45 करोड़ रुपये
Day 290.45 करोड़ रुपये
Day 300.50 करोड़ रुपये
Day 310.7 करोड़ रुपये
टोटल कमाई90.65 करोड़ रुपये

सनी देओल की जाट को कर चुकी है पीछे

सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार केसरी 2 आगे पीछे रिलीज हुई थी। हालांकि एक हफ्ता का अंतर था। जाट जहा 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और केसरी 2 18 अप्रैल को दोनों बॉक्स ऑफिस पर धीमी गति से दोड़ी है लेकिन केसरी 2 जाट की टोटल कमाई को पीछे कर चुकी है। जहा जाट ने अब तक 88 करोड़ 55 लाख कमाए तो वही नेट मे केसरी 2 का कलेक्शन 31 दिनों का 90 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। ऐसे मे केसरी 2 जाट से तो आगे निकल चुकी हैं।

Kesari 2 Collection Day 31 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन140.5 करोड़ रुपये

Note: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताए गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment