Raid 2 Box Office Collection Day 23: कई फिल्मों के बावजूद रैड 2 की रिकॉर्ड कमाई जारी

Raid 2 Box Office Collection Day 23: अजय देवगन की रैड 2 पिछले कई दिनों से ताबड़ तोड़ कमाई कर रही है। जिस तरह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। उसे देखते हुए अजय देवगन के करियर की ये फिल्म उनकी टॉप हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की सूची में शामिल होने वाली है। ऐसे में भले ही रैड 2 की रफ्तार धीमी हुई है। लेकिन फिल्म पहली ही रिकॉर्ड कमाई कर चुकी है।

दरअसल रैड 2 का आज 23 वां दिन है ऐसे में जो लाइव रिपोर्ट आ रही है उसके मुताबिक इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। पर आज भी रैड अच्छी कलेक्शन निकाल रही है चलिए जानते है Raid 2 Day 23 Collection कितना कर सकती है।

Raid 2 Box Office Collection

फिर से अपने डायरेक्शन से कमाल करने वाले बेहतरीन डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता जिन्हों ने इसके दोनों पार्ट को रोमांचक तरह से स्क्रीन पर पेश किया हैं। जिससे ये फिल्म कमाई जबरदस्त कमाई कर रही साथ ही दर्शको को फुल एंटरटेन करने का वादा भी कर रही है। जिसकी एक बजह अजय देवगन फिर से अपने पुराने रूप में कमाल कर देना वे अमय पटनायक की भूमिका में फिर से जचे है। फिल्म में उन्होंने ईमानदार ऑफिसर की भूमिका में अपने किरदार को भी ईमानदारी से तरह से निभाया है।

जिसके कारण जनता इस रैड 2 को बढ़ चढ़कर देख रही हैं। साथ ही अजय देवगन के लिए रैड 2 एक भारी सफलता की और अग्रसर हैं। जो दिखाता है कि, फिल्म ने शुरुआत से लेकर अब धाकड़ कमाई की है लेकिन अब रैड 2 की कमाई में गिरावट देखी गई है। जो कल भी देखने को मिली तो वही आज तो देखी जा रही है।

कल की कमाई में आई गिरावट

लगतार अपनी जबरदस्त कमाई का अहसास दिलाने वाली अजय देवगन की रैड 2 की कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन इसने जो पिछले दिनों में जो कारनाम किया है उससे ये फिल्म अपने लाइफटाइम कलेक्शन को शानदार बनाने वाली है। क्योकि पहले दिन 19 करोड़ एसे ज्यादा और पहले हफ्ते से 95.75 करोड़ रुपये और तीसरे हफ्ते में भी रैड 2 का जलबा देखा गया, लेकिन कल इसकी कमाई 1.75 करोड़ रुपये की रही है। जिससे रैड 2 का 22 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 156.85 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Raid 2 Box Office Collection Day 23

शुरुआती से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली रैड 2 लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर कब्जा आज रिलीज हुई नई फिल्मों का होने वाला है। लेकिन नई फिल्मों को टक्कर दे रही अजय देवगन की रैड 2 कई फिल्मों के रिलीज के बावजूद भी ये करोड़ो रुपये में कमाई करने वाली हैं दरअसल रैड 2 का आज 23 वां दिन है जहा से 1 करोड़ को पार कर सकती हैं। सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 ने 23 वे दिन 1.03 करोड़ कमाए है।

Raid 2 Box Office Collection Day 23
Raid 2 Box Office Collection Day 23

Raid 2 Day Wise Collection

DayIndian Net Collection
Week 1 95.75 करोड़ रुपये
Day 9 5 करोड़ रुपये
Day 10 8.25 करोड़ रुपये
Day 11 11.75 करोड़ रुपये
Day 12 4.85 करोड़ रुपये
Day 13 4.5 करोड़ रुपये
Day 14 3.25 करोड़ रुपये
Day 15 3 करोड़ रुपये
Day 16 3 करोड़ रुपये
Day 17 4.25 करोड़ रुपये
Day 18 5.65 करोड़ रुपये
Day 19 1.85 करोड़ रुपये
Day 20 2.25 करोड़ रुपये
Day 21 1.75 करोड़ रुपये
Day 22 1.75 करोड़ रुपये
Day 23 1.03 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 157.88 करोड़ रुपये

रैड 2 इस बजह से कर रही कम कमाई

बता दे कि, आज 23 मई को केसरी वीर, भूल चूक माफ, और कपकपी के साथ और भी फिल्में रिलीज हुई जिससे रैड 2 के कलेक्शन में कमी देखने को मिल रही हैं। फ़िहलाल देखने होंगा ये नई फिल्में रैड 2 के सामने किस तरह की कमाई करेंगी।

Raid 2 Box Office Collection Day 23 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 217 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment