Kesari 2 Box Office Collection Day 42: अक्षय की केसरी 2 या सनी की जाट आखिर किसने की ज्यादा कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 42: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट और अक्षय कुमार की देशभक्ति आधारित मूवी केसरी चैप्टर 2 दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। जिन्हें जनता की तरफ से जबरदस्त रिव्यू दिए गए थे। यही कारण है आज भी ये दो थिएटर में मौजूद है। साथ ही दोनों फिल्मों की रिलीज में डेट में ज्यादा अंतर नहीं था। अब इनके अंतिम दिन मे चल रहे है। ऐसे में सनी देओल की जाट या अक्षय की केसरी 2 आखिरकार कमाई के मामले में किस फिल्म का पड़ला भारी रहा है चलिए जानते है जाट या केसरी 2 किस फिल्म ने बाजी मारी हैं।

Kesari 2 Box Office Collection

अप्रैल के महीने में 2 बड़ी मूवी ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी थी दोनों ही इस साल (2025) मच अवेटेड फिल्म थी। जिनकी रिलीज डेट के लिए दर्शक काफी उताबले थे। खास कर दर्शक इन दोनों फिल्मों की जंग बॉक्स ऑफिस पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। हालांकि जहा जाट 10 अप्रैल को और केसरी 2 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी। जो ज्यादा अंतर नहीं है।

जिससे दोनों फिल्मों की कमाई पर असर पड़ता जो हुआ भी ऐसा ही, 18 अप्रैल को केसरी 2 सिनेमाघरों में लगने के बाद जाट की कमाई में कमी नजर आई थी लेकिन दर्शको के के बीच में जाट का जबरदस्त क्रेज को देखकर केसरी 2 के कलेक्शन भी प्रभावित हुए थे। हालांकि दोनों फिल्मों लोगो को पसंद आई है जानते है जाट या केसरी 2 की कमाई।

केसरी 2 मूवी की कमाई

सच्ची घटना पर बनी केसरी 2 जो साल 2019 में आया ‘केसरी’ फिल्म का सीक्वल है। हालांकि कहानी बिलुकल अलग है। लेकिन दोनों ही फिल्में देशभक्ति फिल्म है। साथ ही इस बार केसरी की तरह इसका सीक्वल को भी सकारात्मक रिव्यू दिए गए थे। क्योकि फिल्म में जबरदस्त कहानी के साथ इस बार भी अक्षय की शानदार परफॉरर्मेंस रही है। जिससे फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शको को खीचने का काम किया था। इसके आलाबा आर माधवन ने दर्शको से प्रशंसा लूटी है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 42
Kesari 2 Box Office Collection Day 42

Kesari 2 Box Office Collection Day 42

फिल्म ने पहले वीक से ठीक ठाक कमाई की थी। किन्तु रैड 2 के आने से केसरी चैप्टर 2 पर असर देखा गया था। जिसके बाद ये धीमी कमाई करती रही कल केसरी वीर का 42 वां दिन थी जिसके कलेक्शन 5 लाख के रहे है ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार रैड 2 की कमाई 42 दिनों की नेट तेलुगु भाषा समेत 92.21 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं। जबकि दुनिया भर से 144.31 करोड़ रुपये की।

DayHindi Net Collection
Week46.1 करोड़ रुपये
Week28.65 करोड़ रुपये
Week8.6 करोड़ रुपये
Week5.65 करोड़ रुपये
Day 29 0.45 करोड़ रुपये
Day 30 050 करोड़ रुपये
Day 31 0.7 करोड़ रुपये
Day 32 0.2 करोड़ रुपये
Day 33 0.25 करोड़ रुपये
Day 34 0.2 करोड़ रुपये
Day 35 0.15 करोड़ रुपये
Day 36 0.08 करोड़ रुपये
Day 37 0.15 करोड़ रुपये
Day 38 0.18 करोड़ रुपये
Day 39 0.06 करोड़ रुपये
Day 40 0.05 करोड़ रुपये
Day 41 0.05 करोड़ रुपये
Day 42 0.04 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 92.06 करोड़ रुपये

जाट मूवी की कमाई

जाट की बात करें तो, सनी देओल ने फिर से इस मूवी से दर्शको 90 के दशक की फिल्मों की याद दिलाई है। उनके इस उम्र में एक्शन सीन हो या डायलॉग लोगों को रोमांचित करने में कामयाब रहे है। जिसके चलते है इसने पहले हफ्ते में केसरी 2 को पीछे करते हुए 61.65 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन बाद में जाट का असर कमजोर पड़ता गया जिससे अभी तक 88.63 करोड़ की कमाई जाट ने 49 दिनों से की हैं। और वर्ल्डवाइड कमाई 118.76 करोड़ रुपये

केसरी चैप्टर 2 ने मारी है बाजी

भले ही केसरी 2 से पहले जाट रिलीज हुई थी। और ज्यादा दिन सिनेमाघरों में बिता चुकी हैं लेकिन जाट के मुकाबले इसने ज्यादा कमाई की है हालांकि जाट और केसरी 2 की कमाई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला हैं। परंतु केसरी 2 का कलेक्शन ज्यादा रहा हैं।

Note: ध्यान दे दोनों मूवी के बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment