Housefull 5 Advance Booking: कुछ दिनों बाद इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिसकी हाइप क्रिएट दर्शको के बीच में अब से नहीं बल्कि इसके शानदार टीजर से बनी हुई थी। जिसके बाद गाने और ट्रेलर ने दर्शको का उत्साह डबल कर दिया था। ऐसे में अब इस बहुचर्चित फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे है जिसके लिए दर्शक अब और ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं।
खास कर इसकी एडवांस बुकिंग के लिए जिसका सिनेमा प्रेमी खाफी इंतेजार कर रहे है किन्तु अब हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग के द्वार खोले जा रहे है है दरअसल एक अपडेट सामने आई है। जो हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग को लेकर है आइए जानते है Housefull 5 Advance Buking कब से स्टार्ट हो रही है।
Table of Contents
Housefull 5 Advance Booking
पिछले कुछ सालों के मुक़ाबले में ये साल 2025 बॉलीवुड फिल्म के लिए अच्छा रहा है ऐसे में विशेषज्ञों को काफी उम्मीदें है कि, आना वाली फिल्में भी शानदार कमाई करेंगी खास कर मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 से काफी उम्मीदें है। जिसका जबरदस्त माहौल भी देखने को मिल रहा हैं। जिससे ओपनिंग डे पर बम्पर कमाई की उम्मीदें है लेकिन इसके लिए हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग पर निर्भर करेंगा, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है खास कर सिनेमा प्रेमियों की, जी हा दरअसल दर्शक हाउसफुल 5 की एडवांस बुकिंग के लिए काफी इंतेजार में, लेकिन अब कुछ घंटो में हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग तैयार होंगी।
Housefull 5 Advance Booking इस दिन से शुरू
फायनली एडवांस बुकिंग के लेकर दर्शको के सामने एक खुसखबरी निकलकर आई है। क्योकि आप के लिए अपनी फेवरेट फिल्म हाउसफुल 5 की टिकट बुक करने के लिए कुछ घंटे बचे हुए। दरअसल निर्माता इसकी एडवांस बुकिंग रिलीज से 6 दिन पहले शुरू करने जा रहे है एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार कल 31 मई की शाम से या फिर 1 जून की सुबह से हाउसफुल 5 एडवांस बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी।
हाउसफुल 5 बन सकती है सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म
इस समय फिल्म का सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है इस लिए उम्मीद की जा रही ये फिल्म अक्षय की करियर की न केवल भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग ले सकती बल्कि विदेशों में भी ये पहले दिन एक बड़ा बिजनेस करके एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म दर्जा ले सकती है। क्योकि इसे ओवरसीज में भी बड़े लेवल पर रिलीज किया जा रहा है। फ़िहलाल देखना होंगा तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित हाउसफुल 5 पहले दिन किस तरह का प्रदर्शन करेंगी।
हाउसफुल फ्रेंचाइजी की 5 वी फिल्म
बता दे इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2010 की गई थी जिसकी आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई ‘हाउसफुल 4’ थी। जिसके बाद 6 जून को इसकी पांच वी किस्त (हाउसफुल 5) रिलीज की जाएंगी। बता दे कि, इसमे अक्षर कुमार अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख के अलाबा कई एक्टर्स नजर वाले हैं। जिसकी लागत भी 350 करोड़ की बताई जा रही हैं।
ये भी पढ़े…
- Jaat Box Office Collection Day 39: जाट ने फिर संडे को कर डाली धाकड़ कमाई, गदर 2 की रही थी इतनी
- Kesari 2 Box Office Collection Day 42: अक्षय की केसरी 2 या सनी की जाट आखिर किसने की ज्यादा कमाई
- Raid 2 Box Office Collection Day 29: रैड 2 ने 29 वे दिन भी दिखाया रिकॉर्ड जलबा, जाने वर्ल्डवाइड कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।