The Phoogdi Dance Song: 2 सुपरहिट गाने के बाद हाउसफुल 5 का एक और गाना रिलीज के लिए तैयार है जो इस बार कॉमेडी से भारपूर होने वाला है जहा इससे पहले 2 रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हुए है जिसका खुमार दर्शको पर खूब चढ़ है दोनों गानों पर करोड़ो व्युज है ऐसे में अब हाउसफुल 5 का तीसरा सॉन्ग रिलीज होने वाला है आइए जानते है रिलीज के बारें में।
The Phoogdi Dance Song हुआ रिलीज
हाउसफुल 5 का नशा इस समय लोगों पर ठीक ठाक चढ़ता नजर आ रहा है अभी तक इस फिल्म ने अपना माहौल सकारात्मक बना रखा है। फिल्म से जुड़ा कुछ ऐसा देखना को नहीं मिला है जिससे इस मच अवेटेड फिल्म की छवि खराब हुई हो, जो फिल्म की कामयाबी के लिए एक अच्छा संकेत है। फ़िहलाल दर्शको के बीच में शानदार हाइप में बनाने में इसके गानों का अहम रोल रहा है। जिन्हों ने खूब चर्चा बटोरी है अभी तक हाउसफुल 5 मूवी के 2 गाने रिलीज हुए जो हिट साबित हुए है। जिन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है। ऐसे में अब इसका तीसरा सॉन्ग रिलीज होने वाला है जिसका टाइटल The Phoogadi Dance है।
कब होंगा रिलीज?
आज अक्षय कुमार ने अपने हाउसफुल 5 के तीसरे सॉन्ग की घोषणा की हैं। साथ ही इसका टीजर भी रिलीज किया है। ये कॉमेडी सॉन्ग होने वाला है जिसका टाइटल The Phoogadi Dance है जिसे 31 मई को रिलीज किया जाएंगा, जो T-Series यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेंगा। ये सॉन्ग सिंगर क्रेटिक्स की आवाज में है
सॉन्ग में क्या है?
टीजर, ट्रेलर और पिछले दोनों गानों में मिस्ट्री मर्डर की झलक देखने को मिली है इस बार डायरेक्टर ने ‘द फुगड़ी डांस’ सॉन्ग में मिस्ट्री मर्डर की झलक दिखाई है। इस सॉन्ग की शुरुआत नाना पाटेकर के एक डायलॉग से होती है। जिसके बाद वे ‘फुगड़ी डांस’ करते दिख रहे है। गाने को देखकर पता लगा रहा नाना पाटेकर द्वारा अक्षय समते अन्य कलाकार को किसी दबाव में उनसे डांस करवाया जा रहा है ये सब सभी कलाकारों के हाव-भाव से पता लग रहा है वे किसी परेशानी में नजर आ रहे है।
हाउसफुल 5 के 2 गाने को मिले इतने व्यूज
इससे पहले लाल परी और दिल ए नादान सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हो चुके है जिन्हें दर्शको को जबरदस्त प्यार मिला हाउसफुल 5 के इन 2 गाने ने आते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया था जो अभी भी तेजी से व्यूज बटोर ने में लगे हुए इस मूवी का पहला सॉन्ग हनी सिंह की आवाज में ‘लाल लाल परी’ था जो 3 मई को रिलीज हुआ था जिसे 7 करोड़ 47 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है।
इसके कुछ दिन बाद रोमांटिक सॉन्ग ‘दिल ए नादान’ 15 मई को रिलीज किया गया था जो अभी ट्रेंडिंग में जिसे 2 करोड़ 94 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। ऐसे में देखना होंगा The Phoogadi Dance सॉन्ग क्या कमाल करता है।
ये भी पढ़े…