The Karate Kid Collection Day 4: जैकी चैन की ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ ने संडे को मचाया धमाल

The Karate Kid Collection Day 4: जैकी चैन और बेन वांग की मार्शल आर्ट ड्रामा मूवी भारत में भी जमकर पैसा छाप रही है। अजय देवगन और उनके बेटे युग की बजह से इस फिल्म को और हाइप मिली है जिसने पहले संडे को धमाल मचाया है चलिए जानते हैं ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के पहले संडे का धाकड़ कलेक्शन और आज चौथे दिन की कमाई

The Karate Kid Box Office Collection

हॉलीवुड फिल्मों की तरफ भारतीय ऑडीयंस खूब आकर्षित होते खास कर यदि जैकी चैन जैसे सुपरस्टार की फिल्म हो तो फिर क्या कहने, भारतीय सिनेमा प्रेमियों के बीच में उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ रखी जो इस हमें उनकी नई फिल्म पर भी देखने को मिली है जो इस समय भारत में करोड़ो रुपये छाप रही है। दरअसल इस हफ्ते रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ जो इंडियन ऑडीयंस पर कामयाबी की एक छाप छोड़ती नजर आ रही है। जिसकी बजह अजय देवगन और उनके बेटे युग भी है।

अजय और उनके बेटे ने किया है डब

फैंस इस मार्शल आर्ट ड्रामा फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे। लेकिन जैसी ही दर्शको को पता चला की हिन्दी भाषा में ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ को अजय देवगन के साथ उनके बेटे डब करेंगे तब दर्शक इस हॉलीवुड फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए थे। जिनकी डबिंग सिनेमा प्रेमियों को पसंद भी आई है। जिससे इस फिल्म ने संडे को धमाल मचाया है। जी हा दरअसल जैकी की इस फिल्म को रिलेज हुए 3 दिन हो चुके है आज इसका वार्किंग है लेकिन कल छुट्टी का दिन था जहा ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ का कलेक्शन शानदार रहा रहा हैं।

संडे को किया इतना कलेक्शन

नॉर्थ और साउथ में 30 मई को रिलीज हुई ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ जिसका पहले दिन का कलेक्शन करोड़ो का रहा था जो 1.6 करोड़ का था जिसके बाद इस हॉलीवुड फिल्म ने जबरदस्त ग्रोथ दिखाई कमाए 2 करोड़ 39 लाख रुपये परंतु कल भी 2 करोड़ को पार किया है कल ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के लिए पहला रविवार था। जिसकी कमाई 2 करोड़ 35 लाख की हुई है। जो विदेशी फिल्म के लिए ये एक बेहतरीन कमाई हैं ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार टोटल कमाई सभी भाषा में ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ के 3 दिनों की 6.34 करोड़ की हो चुकी हैं।

The Karate Kid Collection Day 4

आज की बात करें तो, ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ ने आज वर्किंग डेज की शुरुआत कर दी हैं। जिससे इसकी रफ्तार कम होनी बनती है। लेकिन फिर भी आज से अच्छा कलेक्शन करके ले जाएंगी। क्योकि आज कमाई की शुरुआत हो चुकी सेकनिल्क के अनुसार 12 बजे तक आज ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ ने चौथे दिन 9 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं।

The Karate Kid Collection Day 4
The Karate Kid Collection Day 4 (इमेज श्रेय: इंस्टा/jonathan_entwistle)

‘कराटे किड: लीजेंड्स’ की डे वाइज़ कमाई

DayIndian Net Collection
Day 11.6 करोड़ रुपये
Day 22.39 करोड़ रुपये
Day 32.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई6.34 करोड़ रुपये
Day 40.09 करोड़ रुपये (12 बजे तक)

‘कराटे किड: लीजेंड्स’ फिल्म के बारें में

जानकारी लिए बता दे कि, ये हॉलीवुड फिल्म जो जोननाथन एंटीविस्टल द्वारा निर्देशित है यह एक फ़्रेंचाइजी फिल्म है जिसकी शुरुआत साल 2010 में ‘द कराटे किड’ के साथ हुई थी। ये फ़्रेंचाइजी की छठी किस्त थी। जिसे 30 मई को भारत में रिलीज किया गया है।

Disclaimer: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जो लेख में बताए गए है सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। हम इन आंकड़ो का किसी प्रकार का दावा नहीं करते इसमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment