Thug Life Box Office Collection Day 1: कई दिनों के इंतेजार के बाद तमिल सिनेमा की ‘ठग लाइफ’ को फायनली आज 5 जून को रिलीज कर दिया गया है। रिलीज़ होते ही ‘ठग लाइफ’ मोटी कमाई करना स्टार्ट कर चुकी है। तमिल सिनेमा की इस पैन इंडिया फिल्म को लेकर जो दर्शकों के बीच में ट्रेलर रिलीज के बाद जो जोश देखने को मिला था। आज 5 जून को भी जमीनी स्तर पर देखने को मिल रहा है। जिससे पहले दिन ‘ठग लाइफ’ तगड़ी कमाई करती नजर आ रही है। क्योकि शुरुआत तौर पर दर्शको की तरफ ‘ठग लाइफ’ को शानदार रिस्पांस मिल रहा है चलिए जानते है Thug Life Day 1 Collection कितना कर रही है।
Table of Contents
Thug Life Box Office Collection
गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ जिसकी एक्शन भरी कहानी के लिए सिनेमा प्रेमी बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे खास कर तमिल फैंस जिनके बीच में शानदार माहौल सेट था। जो आज रिलीज के दौरान देखने को मिल रहा है। जहा स्क्रीन पर उनके फेवरेट सुपरस्टार कमल हासन 70 साल की उम्र में भी लीड रोल में एक्शन करते नजर आ रहे है। जिसमे इनके साथ अमह रोल में सिलंबरासन, अशोक सेल्वन, त्रिशा कृष्ण और ऐश्वर्या लक्ष्मी के अलाबा नॉर्थ से अली फजल जैसे अन्य कलाकार नजर आए है।
जिनकी परफॉरर्मेंस और ‘ठग ऑफ लाइफ’ कहानी दर्शकों को पसंद आती नजर आ रही है खास कर लीड एक्टर कमल हासन और एसटीआर (सिलंबरासन) जिनकी जबरदस्त एक्टिंग को दर्शकों की तरफ से बेहतरीन रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। ऐसे में ठग लाइफ के ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर के जो संकेत मिल रहे है वो शानदार है आइए जानते पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट।
Thug Life Box Office Collection Day 1
मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘ठग लाइफ’ जो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चूकी है। आज इसका बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है जहा ठग ऑफ लाइफ’ अपना दबदबा दिखाती नजर आ रही है। फिल्म को हिन्दी भाषा में भी रिलीज किया गया है लेकिन सबसे ज्यादा कमाई ‘ठग लाइफ’ पहले दिन तमिल भाषा से कर रही है। फ़िहलाल जो संकेत देखने को मिल रहे वो रिकॉर्ड की और इशारा कर रहे है दरअसल ‘ठग ऑफ लाइफ’ सभी भाषा में पहले दिन सेकनिल्क के अनुसार ठग लाइफ ने ओपनिंग डे पर 17 करोड़ कमाए है।
पहले दिन के आंकड़े की रिपोर्ट
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 17 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
पहले दिन बना सकती है ये रिकॉर्ड
जानकारी के लिए बता दे कि, कमल हासन की ये फिल्म आज 35 करोड़ से ज्यादा कर गई तो, ये 2025 में सेकंड हाइस्ट ओपनर फिल्म बन सकती है पहले नंबर पर जनवरी में रिलीज हुई राम चरण की ‘गेम चेंजर’ जो पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था ऐसे में 35 करोड़ के आंकड़े को 2025 में ‘गेम चेंजर’ के आलबा किस अन्य फिल्म ने टच नहीं किया हैं। फ़िहलाल संभावना है कि, ठग लाइफ ऑफ लाइफ 35 करोड़ को पार करेंगी।
ठग ऑफ लाइफ का बजट?
निर्माताओं की लिस्ट में खुद कमल हासन का नाम भी है जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में कई करोड़ो रुपये खर्च किए है जी हा रिपोर्ट के अनुसार ‘ठग लाइफ’ की लागत 300 करोड़ की बताई गई है। जो इस साल सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन चुकी है।
Disclaimer: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है हमारे द्वारा इन आंकड़ो को लेकर स्वतंत्र रूप से दावा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े…