Thug Life Box Office Collection Day 3: ठग लाइफ लेकिन तीसरे दिन मचा रही धमाल, जाने आज की रिपोर्ट

Thug Life Box Office Collection Day 3: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने फिर से अपना बॉक्स ऑफिस पर जादू दिखाया है। जो एक बड़ी बात है जिन्हों ने 70 साल की उम्र भी यंग ऑडीयंस के साथ सभी दर्शको को अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सिनेमाघरों में खीचा है। जो दिखाता है कि, कमल हासन आज भी आज के यंग स्टार पर भारी पड़ रहे है। दरअसल ठग लाइफ ने जिसे ऑडीयंस का दमदार साथ मिलता दिखाई दे रहा है।

पहले दिन जहा ठग लाइफ ने 15.50 करोड़ के आंकड़े को छुआ था दूसरे दिन भी इसका हाल थोड़ा फीका रहा है तो वही आज ये बेहतर कमाई के संकेत दे रही है चलिए जानते है ठग लाइफ तीसरे दिन कितनी कमाई कर पा रही है।

Thug Life Box Office Collection

इंडियन 2 के बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले कमल हासन जिनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ गुरुवार को रिलीज हो चुकी है जिसने दर्शको के बीच में जबरदस्त चर्चा बना रखी थी। क्योकि कमल हासन और डायरेक्टर मणिरत्नम की जोड़ी फिर से साथ आई। ये जोड़ी 90 के दशक से पहले सुपरहिट मानी जाती थी लेकिन साल 1987 के बाद इन दोनों ने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया था लेकिन अब कई सालों बाद इस जोड़ी ने 2025 में ठग लाइफ से बापसी की है जिस पर खूब खूब खर्चा किया गया है।

फ़िहलाल लोगों ने ठग लाइफ को बेहतरीन फिल्म बताया है जिसे जबरदस्त सकारात्मक रिव्यू मिले है जिसकी बजह मणिरत्नम का निर्देशन भी है। जिसने लोगों को वाकई निराश नहीं किया है दर्शकों ने मणिरत्नम की डायरेक्शन तारीफ की है। लेकिन लोगों को सिनेमाघरों मे लाने में सबसे बड़ा योगदान कमल हासन का रहा जो फिल्म में 70 साल की उम्र में लीड रोल मे नजर आए है। वे लोगों को एंटरटेनर करने में सफल रहे है। जिससे ठग लाइफ की कमाई भी ठीक-ठाक हो रही है।

ठग लाइफ ने कल किया था इतना कलेक्शन

ठग लाइफ जो गैंगस्टर आधारित फिल्म है इसने 2 दिन सिनेमाघरों में बिता लिए है। जहा से ठग लाइफ ने एक मोटी कमाई करके दिखाई है लेकिन जो उम्मीदें थी उसमे ये थोड़ी फीकी रही है। क्योकि माना जा रहा था ठग लाइफ ने ओपनिंग डे पर भारत से 30 करोड़ को पार करेंगी लेकिन 20 करोड़ भी नहीं कर सकी, लेकिन फिल्म के लिए ये सही रहा कि, ठग लाइफ को शानदार रिव्यू मिले है। जिससे फिल्म अच्छी कमाई करती रहेंगी, फ़िहलाल कल इसका सेकंड डे जिसका हाल उम्मीदें के मुताबिक नहीं रहा है।

जहा ये सेकंड डे पर ही थोड़ी संघर्ष करती दिखी, कुल कमाए 7.15 करोड़ रुपये, ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार 2 दिनों से सभी भाषा में ठग लाइफ का नेट कलेक्शन 22.65 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Thug Life Box Office Collection Day 3
Thug Life Box Office Collection Day 3 (इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

Thug Life Box Office Collection Day 3

शानदार रिव्यू के साथ सिनेमाघरों में चल रही ठग लाइफ का आज पहला शनिवार है। लेकिन जो आंकड़े आज ठग लाइफ के नजर आ रहे है वो असाधारण नहीं है लेकिन मिले अच्छे रिव्यू की बजह से ठग लाइफ तीसरे दिन सामान्य कलेक्शन कर पा रही है। सेकनिल्क के अनुसार ठग लाइफ ने तीसरे दिन 7.14 करोड़ कमाए।

ये भी पढ़े…आज संडे को ठग लाइफ कितनी कमाई कर रही, जाने लाइव कलेक्शन की रिपोर्ट

बजट को पार करना है तो करनी पड़ेंगी तगड़ी कमाई

अपराध और विश्वासघात को दिखाती ये फिल्म जिसे रिपोर्ट के अनुसार 250 करोड़ से ज्यादा लागत के साथ बनाया गया है। ऐसे में इस आंकड़े को यदि ठग लाइफ को पार करना है तो, अपनी कमाई की स्पीड को बढ़ानी होंगी, फ़िहलाल कल सभी की निगाहें पहले संडे पर टिकी हुई है जहा से ठग लाइफ बड़ी उछाल मारने में कामयाब हो सकती है।

Disclaimer: लेख में बताए गए कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिसमे आगे चलकर बदलाव भी हो सकता है। हम द्वारा ये आंकड़े सत्यापित नहीं है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment