कई सालों से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अपनी फिल्मों को अच्छी शुरुआत दिलाने में नमकामयाब हो रहे थे लेकिन फायनली उनकी हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल ने फिर से उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई है दरअसल Housefull 5 को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरूअत मिली जो उम्मीदों से ज्यादा है। फिल्म का फर्स्ट वीकेंड चल रहा है जिसका इशारा 200 करोड़ की तरफ भी जा रहा है लेकिन हम इस लेख में बताने वाले है एक्टर की 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली फिल्मों के बारें में, जो हिन्दी भाषा से नेट 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है।
अक्षय कुमार के करियर की 200 करोड़ी फिल्में
सुपरस्टार के करियर में सूर्यावंशी के बाद कुछ अलग देखने को मिला है। उनकी लगातार विफल फिल्में इनका सबूत है। 2021 के बाद उनकी कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस साधारण कमाई के साथ रही है। क्योकि शुरुआत ही कम कमाई के साथ होती थी। हालांकि गदर 2 के साथ रिलीज ही OMG 2 को सुपरहिट का टैग मिला था। परंतु अब हाउसफुल 5 जिसे न केवल अच्छी शुरुआत मिली है बल्कि आगामी दिनों में भी जबरदस्त कमाई के संकेत दे रही है। जिससे आसान माना रहा ये 200 करोड़ के क्लब में शामिल होंगी,
फ़िहलाल इससे पहले हम उन फिल्मों के बारें बात कर लेते है जिन्हों 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया है। आइए जानते है।

मिशन मंगल
खिलाड़ी कुमार की पहली और सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक मिशन मंगल जो मात्र 40 करोड़ बनी परंतु इसका घरेलू कलेक्शन हिन्दी भाषा में 203.08 करोड़ रुपये का रहा था। ये फिल्म भी 2019 में ही रिलीज हुई थी। जिसमे अक्षय कुमार लीड रोल में एक वैज्ञानिक का किरदार निभाया था। जो एक रियल घटना पर आधारित थी। जिसमे मल्टीपल फ़ीमेल एक्ट्रेस लिडिंग रोल में नजर आई थी। फिल्म को जगन शक्ति ने निर्देशित किया था।
हाउसफुल 4
उनके करियर की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी को चौथी किस्त थी ये साल 2019 में रिलीज हुई थी जिसे मिला झुला रिस्पांस मिला था। लेकिन एक्टर की ये फिल्म सफल रही जिसने 200 करोड़ी फिल्म बनने का टैग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लिया। इसने सेकनिल्क के अनुसार 210.30 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी। फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, हर बार की तरह रितेश देशमुख थे। फिल्म को निर्देशित फरहाद सामजी ने किया था।
गुड न्यूज़
तीसरी फिल्म उनकी गुड न्यूज़ है ये फिल्म भी साल 2019 मे आई थी। जिसे साल के लास्ट में रिलीज किया गया था। फिल्म कॉमेडी से भरी हुई थी। ये भी सिनेमाघरों में खूब चली थी राज मेहता के निर्देशन में बनी इसने भी 200 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए 205.09 करोड़ कमाए थे। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान, और दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी नजर आई थी।
केसरी
जानकारी के लिए बता दे कि, केसर मूवी भी 2019 में रिलीज हुई हालांकि ये भारत से नेट 200 करोड़ नहीं कमाए थे। लेकी ये 155.7 करोड़ रुपये के साथ ये भी अक्षय कुमार की हिट फिल्म थी।
Disclaimer: ध्यान दे, लेख में बताए गए कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। जिनका टोटल नेट कलेक्शन हिन्दी बॉक्स ऑफिस के आधार पर बताया गया है।
ये भी पढ़े…