Thug Life Box Office Collection Day 5: सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ इंडिया 2 की तरह विफल होते हुए नजर आ रही है ये बात इस मूवी के बीते दिनों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के तौर पर की जा रही है जिसने अभी तक अपनी कमाई से निराश किया है दरअसल बड़े पैमाने और भारी भर कम बजट के साथ तैयार हुई ‘ठग लाइफ’ जिसका क्रेज तो काफी देखा जा रहा था किन्तु इस तमिल फिल्म ने जो कलेक्शन किया है वो साधारण है।
खास कर कल क्योकि संडे थे जिससे उम्मीदें काफी ज्यादा थी लेकिन छुट्टी होने के बावजूद एक अच्छी कमाई करने में ठग लाइफ विफल नजर आई है लेकिन आज की कमाई आपको भी चौंका देगी चलिए जानते है ठग लाइफ आज 5 वे दिन कितना कलेक्शन कर पा रही है।
Table of Contents
Thug Life Box Office Collection
बड़े बजट के साथ बनाई गई तमिल फिल्म ‘ठग लाइफ’ जो तमिल भाषा के अलाबा हिन्दी में भी रिलीजे हुई थी। जिसमे हमें फिर से 70 साल की उम्र सुपरस्टार कमल हासन और उनके साथ तृषा कृष्ण और सिलंबरासन राजेंदारी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए थे। जिनके प्रदर्शन को लोगों ने अच्छा बताया है लेकिन उसके बाद भी मणि रत्नम के निर्देशन बनी इस फिल्म की हालत पस्त हो चुकी है। जबकि फिल्म ने अपना पहला वीकेंड ही पार किया है। जिसके बाद भी ये मूवी चार दिनों में डोल चुकी है। जो बिजनेस के लिहाज से निराशाजनक है।
क्योकि कल इसने फिर से हैरान किया है क्योकि पहले रविवार के बाद भी ठग लाइफ की कमाई बेहद कमज़ोर रही है। लेकिन आज की रिपोर्ट आपको चौंका देगी,
ठग लाइफ की पहले संडे की कमाई
सभी को उम्मीदें थी कि, ये गैंगस्टर फिल्म रविवार को मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेंगी, क्योकि समान्यता फिल्मों के पहले रविवार की कमाई उछाल देखा जाता है लेकिन कमल हासन की ये मूवी यहा भी फेल हुई है। जहा से से 10 करोड़ रुपये को भी टच नहीं कर सकी, कमाए मात्र 6.50 करोड़ रुपये जबकि बहुचर्चित फिल्म का पहला रविवार था। और साथ ही तीन भाषा में रिलीज हुई थी। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार तमिल के साथ हिन्दी, तेलुगु से ठग लाइफ का 4 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन 36.90 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Thug Life Box Office Collection Day 5
बता दे कि, ठग लाइफ के लिए आज से वर्किंग डेज शुरू हो चुके है फिल्म का पहला वीकेंड कंप्लीट हो चुका है। ऐसे में आज की जो रिपोर्ट ठग लाइफ को लेकर निकल कर आ रही है। वो निर्माता को निराश करने वाली है। जिसकी कमाई आपको भी भौंचक्का कर देगी। क्योकि आज ठग लाइफ 5 वे दिन बॉक्स ऑफिस पर फसती नजर आ रही है। फ़िहलाल ठग लाइफ ने पांच वे दिन 2.3 करोड़ कमाए है।
ठग लाइफ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ठग लाइफ भारत से कही अच्छा विदेशों में कर पा रही है क्योकि कमाई का आंकड़ा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। जिसमे कल 8 जून के आंकड़े उपलब्ध नहीं है। और दुनिया भर से ठग लाइफ का वर्ल्डवाइड आंकड़ा 62.1 करोड़ का हो चुका है। बता दे कि, इस तमिल फिल्म के अगले दिन बाद रिलीज हुई ‘हाउसफुल 5’ 85 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
Disclaimer: कलेक्शन में बदलाव हो सकता है जिसकी रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक बताई गई है। आंकड़े की हमारे द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5: जाने अक्षय कुमार की कितनी फिल्मों ने भारत से नेट 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।
- Raid 2 Box Office Collection Day 38: हाउसफुल 5 के सामने भी नहीं झुक पाई रैड 2, कमाई में आया उछाल
- Housefull 5 Box Office Collection Day 3: हाउसफुल 5 पहले संडे को दोड़ी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।