Kesari Veer Box Office Collection Day 16: साल की बहुचर्चित फिल्म और शानदार स्टार कास्ट के बावजूद भी पिछले महीने रिलीज होने वाली केसरी वीर जिसकी कहानी इंटरेस्टिंग थी। जिसे महंगे बजट के साथ बनाया गया था किन्तु इसका हाल बॉक्स ऑफिस पर इस साल का सबसे खराब मे से एक है। दरअसल सुनील शेट्टी और अन्य कलाकार के साथ बनाई गई केसरी वीर जिसका अब तक कलेक्शन काफी कम है। जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा, कल केसरी वीर का संडे था चलिए जानते है केसरी वीर का 16 दिनों तक कितना कलेक्शन किया है।
Kesari Veer Box Office Collection
केसरी वीर जिसे डायरेक्टर कनुभाई चौहान ने बड़े पर्दे पर सोमनाथ मंदिर की उस घटना को दिखाया है जिस समय तुगलक साम्राज्य द्वारा इस मंदिर पर हो रहे आक्रमण की खिलाफ राजपूत योद्धा हमीरजी गोहिलकी (सूरज पंचोली) ने लड़ाई लड़ी थी। फिल्म की कहानी इसी वीर योद्धा पर ही आधारित है। जिन्होंने इस मंदिर को सुरक्षा की थी। फिल्म में इनके साथ सुनील शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। वे वेगडाजी योद्धा के रोल में है। जबकि विलेन बने विवेक ओबेरॉय जफर खान की भूमिका में जिन्होंने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया था।
फ़िहलाल दमदार स्टार कास्ट सजी से केसरी वीर जो साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक थी। जिसका माहौल रिलीज से पहले जबरदस्त था लेकिन रिलीज बाद इसकी ऐसी हालत होंगी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल महंगे बजट के साथ बनाई गई इस फिल्म की टोटल कमाई उम्मीदों के मुताबिक बेहद कम रही है। हालांकि अभी भी सिनेमाघरों में उपलब्ध है क्योकि इसे रिलीज हुए 16 दिन ही हुए है लेकिन इसका प्रदर्शन बता रहा है ये आगे कुछ नहीं करने वाली है। फ़िहलाल कल 16 वां दिन था आइए जानते है केसरी वीर ने 16 वे दिन कितने पैसे छापे है।

Kesari Veer Box Office Collection Day 16
इतिहासिक फिल्म केसरी वीर जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ भी होते हुए नहीं दिख रहा है। फिल्म की शुरुआत 25 लाख रुपये से हुई थी जिसके बाद ये मूवी 50 करोड़ के आंकड़े को भी किसी भी दिन पार नहीं कर पाई है। जो दिखाता है कि, फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमजोर रहा है। उस भी बढ़कर इसका टोटल कलेक्शन जो अभी 2 करोड़ के ऊपर भी नहीं आया है। कल संडे था किन्तु 15 और 16 वे दिन की कमाई को मिलाकर ये कुल 1 लाख रुपये की ही कमाई कर पाई है। जिससे सेकनिल्क के मुताबिक 16 दिनों का भारतीय नेट कलेक्शन केसरी वीर का 1 करोड़ 88 लाख रुपये का हो चुका है।
फिल्म बनी थी 60 करोड़ रुपये
बता दे कि, फिल्म पर खर्चा अनुमानित तौर पर 60 करोड़ रुपये का आया है। ऐसे में इसकी कमजोर कमाई बता रही है फिल्म मेकर को काफी नुकसान उठाना पड़ा रहा है। जो 2 हफ्तों के बाद भी 2 करोड़ को पार नहीं कर सकी, और अब तो हाउसफुल 5 भी रिलीज़ हो चुकी है जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 2 करोड़ के पार जाना भी मुश्किल दिख रहा है।
Disclaimer: लेख में प्रस्तुत बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है। कलेक्शन की रिपोर्ट की हमारे द्वारा पुष्टि नहीं की गई, इसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…