Bhojpuri Song: भोजपुरी गानों में अपनी आवाज और दमदार एक्सप्रेशन से सॉन्ग को खास बनाने वाले खेसरी लाल यादव (Khesri Lal Yadav) का सिक्का भोजपुरी फिल्मी जगत में खूब चलता है। सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि दर्शकों के बीच में भी खेसरी लाल का काफी रुतबा देखना को मिलता है उनके फैंस की संख्या लाखों में जिससे आए दिन लेटेस्ट सॉन्ग इंटरनेट बवाल काटते, हालांकि इस बार उनका 5 साल पुराने सॉन्ग ने तवाही मचा दी है। इस 5 साल पुराने सॉन्ग में उनके साथ अनीशा पांडे ने अपनी रोमांटिक अदाए लोगों पार छाप छोड़ती नजर आ रही है।
खेसरी लाल के पुराने सॉन्ग ‘लहंगा लाखऊआ’ ने मचाई धूम
Video Credit: Aadishakti Films
सुपरस्टार खेसरी लाल यादव जिनके म्यूजिक एल्बम लोगों को खूब इंप्रेस करते है इनकी आवाज और अभिनय का जादू दर्शकों को हर बार दिल जीत लेता है यही कारण आज फिल्मों के अलाबा एक्टर ने कई बड़े हिट म्यूजिक एल्बम में दिए है जिनका खुमार लोगों पर अब तक चढ़ता नजर आ रहा है। ऐसी ही एक सॉन्ग जिसे 2020 में रिलीज किया गया था लेकिन अब तक दर्शकों पर इस गाना का नशा दिखाई दे रहा है। दरअसल ये सॉन्ग Aadishakti Films चैनल पर उपलब्ध है जिसका टाइटल ‘लहंगा लखनऊआ’ है।
जिसने इतिहासिक व्युज हासिल कर लिए है। जो 2025 में भी खूब देखा जा रहा है। जिसमे खेसरी के फनी अंदाज और शानदार लिरिक्स सुनने को मिल रहे है।
खेसरी लाल यादव और अनिशा पांडे की जबरदस्त कैमिस्ट्री
इस सॉन्ग में दर्शकों को अनिशा पांडे रोमांटिक छवि देखने को मिल रही है जिनका धांसू डांस दर्शको को मोहित कर रहा है जिसमे चार चांद लगाने का काम सिंगर और अभिनेता खेरसरी लाल ने किया है। गाने में उनका चुलबुला और होरोइन के साथ रोमांटिक सीन लोगों के दिल में उतर रहा है।
आप देख सकते है अनिशा पांडे जबरदस्त एनर्जी के साथ लाल जोड़े में डांस करती दिख रही है पतली कमर में इनका डांस और एक्सप्रेशन की बजह से भी ये सॉन्ग हिट साबित हुआ है। जिसमे खेसरी लाल ने भी हैंडसम लुक के साथ अपने रोमांटिक कैमिस्ट्री की बजह से ‘लहंगा लखनऊआ’ खास सॉन्ग बना दिया है।
गाने में आवाज और संगीत का भी दिखा जादू
गानों को हिट बनाने का काम इसके लिरिक्स और संगीत ने भी किया है जिसमे आपको ‘लहंगा लखनऊआ’ सॉन्ग खेसरी लाल और अंतरा सिंह की आवाज सुनने को मिल रही है। जबकि इसके प्यारे लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे है। और लोगों पर चड़ रहा संगीत का जादू श्याम सुंदर का है।
सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
मनोज मिश्रा द्वारा प्रोड्यूस ‘लहंगा लखनऊआ’ सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। जो रिकॉर्ड व्युज के साथ 2025 में काफी देखा जा रहा है। जिसकी बजह से 1 मिलियन लाइक्स के साथ ‘लहंगा लखनऊआ’ सॉन्ग को अब तक 36 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Disclaimer: ये लेख पाठकों को जानकारी देना और मनोरंजन के उद्देश्य से लिखा गया है। जो ‘लहंगा लखनऊआ’ सॉन्ग पर आधारित है। गाने के अधिकार इसके निर्माता के पास है।
ये भी पढ़े…