Raid 2 Box Office Collection Day 41: अजय देवगन की रैड 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फिल्म ने कारोबार शानदार किया है। और अभी रैड 2 के कलेक्शन ठीक ठाक आ रहे हालांकि अक्षय की हाउसफुल 5 रिलीज हो चुकी है जिससे इसकी फास्ट कमाई पर थोड़े ब्रेक लगे है। लेकिन इसके बाद भी लाखों में अच्छे आंकड़े आ रहे है दरअसल रैड 2 जिसे 6 हफ्ते में रिलीज होने वाले कल इसका 41 वां दिन था चलिए जानते है रैड 2 ने कल 41 वां दिन कितना कलेक्शन किया है।
Raid 2 Box Office Collection
अजय देवगन और रितेश देशमुख की रैड 2 जिसका उद्देश्य पिछले पार्ट वाली तरह दर्शको को अपनी क्राइम थ्रिलर कहानी से एंटरटेनर कराना था। इस बार भी इस मूवी में भ्रष्टचारी का पर्दाफ़ाश किया गया है। जिसमे डायरेक्टर ने फिर से जबरदस्त सस्पेंस क्रिएट किया है। जिससे इसकी कमाई भी मोटी रही है। इसकी बजह अजय देवगन और रितेश देशमुख की शानदार एक्टिंग भी है। यही कारण है कि, ऑडीयंस इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए 5 हफ्ते के बाद भी सिनेमाघरों का रुख कर रही है।
लेकिन हाउसफुल 5 के आने से रैड 2 ने जो अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर स्पीड बना रखी थी वो अब कम हो चुकी है। जिससे हर दिन रैड 2 के आंकड़े 50 लाख से कम आ रहे है। फ़िहलाल इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का पहले हफ्ता का कलेक्शन 95 करोड़ रुपये का बना था जिसके सेकंड वीक 57.60% का ड्रॉप देखा गया। कमाए थे 40.6 करोड़ तीसरे वीक से 20.5 करोड़ तो वही रैड 2 का चौथे वीक का कलेक्शन 8.25 करोड़ का हुआ था जबकि 5 हफ्ते में 5.25 करोड़ रुपये।

Raid 2 Box Office Collection Day 41
रैड 2 जल्द ही अपना छठा हफ्ता कंप्लीट करने वाली है ऐसे में इस हफ्ते के जो कलेक्शन देखने को मिले है। उसमे पिछले हफ्ते के मुकाबले में काफी गिरावट देखी जा रही है। जहा 40 वे इसने 22 लाख रुपये कमाए थे तो वही कल रैड 2 का 41 वां दिन था जहा इसकी कमाई महज 19 लाख की रही है जिससे सेकनिल्क के अनुसार अजय देवगन की रैड 2 का 41 दिनों का नेट कलेक्शन 171.76 करोड़ रुपये का हो चुका है।
ये भी पढ़े… ठग लाइफ ने एक हफ्ते में कर डाली इतनी कमाई जाने हाउसफुल 5 से ज्यादा है या कम
सफल रही है रैड 2
भले ही कमाई धीमी हो चुकी है लेकिन रैड 2 को जो हिट कलेक्शन करना चाहिए वो इस मूवी ने पहले ही कर दिया, क्योकि 48 करोड़ से बनी इस ये फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में ही प्रॉफ़िट कमाना स्टार्ट कर चुकी थी। ऐसे में अब इसका कारोबार 170 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। जो दिखाता है रैड 2 ने सफलता हासिल की है।
रैड 2 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
वर्ल्डवाइड से ये तो 200 करोड़ से पार जा चुकी है। इसका विदेशी कमाई भी 30 करोड़ से ज्यादा की हुई है। मूवी का टोटल कलेक्शन दुनिया भर से 235.36 करोड़ का हुआ है। ऐसे में इस कमाई के साथ रैड 2 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस भी एक बड़ी हिट रही है।
Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार बताई गई इसमे बदलाव हो सकता है। ये हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है।
ये भी पढ़े…