Thug Life Box Office Collection Day 8: ठग लाइफ ने एक हफ्ते में कर डाली इतनी कमाई जाने हाउसफुल 5 से ज्यादा है या कम

Thug Life Box Office Collection Day 8: बड़े पैमाने पर बनाई गई कमल हासन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ जिसके लिए तमिल ऑडीयंस के बीच में जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा था। लेकिन मूवी का हाल साल 2025 में तमिल सिनेमा की फिल्मों में सबसे खराब प्रदर्शन में एक है। जिसे काफी बड़े बजट के साथ बनाया गया था लेकिन इसके अब तक के कलेक्शन निर्माता के लिए किसी डराने से कम नहीं है। क्योकि ठग लाइफ ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता बिता लिया है। जिसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े 50 करोड़ के पार नहीं कर सके है।

तो वही अक्षय कुमार की एक हफ्ते की कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही है जो ठग लाइफ से बेहद ज्यादा है। फ़िहलाल कल8 ठग लाइफ का 8 वां दिन था जिसके आंकड़े सामने आए है। चलिए जानते है ठग लाइफ के 8 वे दिन के कलेक्शन के साथ ये हाउसफुल 5 के कलेक्शन से कितने पीछे है।

Thug Life Box Office Collection

एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ जिसे मणिरत्नम की और से निर्देशित किया गया था। ये 1987 के बाद पहला मौका था जब मणि रत्नम द्वारा कमल हासन की फिल्म को निर्देशित किया गया हो, 1987 से पहले इस जोड़ी ने कई शानदार फिल्में बनाई है। ऐसे में फैंस कमल और मणिरत्नम द्वारा बनाई गई ठग लाइफ के लिए काफी एक्साइटेड थे। किन्तु रिलीज के समय ठग लाइफ का जो शानदार माहौल था वो देखने को नहीं मिला। इसने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ को पार नहीं किया था हालांकि इसे तमिल, हिन्दी और तेलुगु में रिलीज किया गया है।

जहा तमिल मे डबल डिजिट के आंकड़े को पार किया था जिसके बाद ठग लाइफ के कलेक्शन डबल डिजिट को पार नहीं कर सके है। अब इसकी डेली कमाई 2 करोड़ भी टच नहीं कर पा रही है।

Thug Life Box Office Collection Day 8
Thug Life Box Office Collection Day 8 (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

Thug Life Box Office Collection Day 8

शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जामज़ोर पड़ रही है ठग लाइफ जो सिनेमाघरों में लोगों को लाने में असमर्थ हो रही है। जो दर्शाता है कि, दर्शक कमल हासन और मणि रत्नम की इस फिल्म को कुछ खास तव्व्जो नहीं दे रहे है। कल भी ठग लाइफ इस मामले में कमजोर रही है। ऐसा इसके कलेक्शन बता रहे है। जिसकी कमाई कुल 1.45 करोड़ रुपये की रही है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार 8 दिनों में ठग लाइफ की कमाई कुल 44 करोड़ की रही है। ये कमाई सभी को मिला कर है। जिसमे तमिल से कुल 38.3 करोड़ है।

हाउसफुल 5 है ठग लाइफ से बेहद आगे

बॉलीवुड और तमिल सिनेमा की ये दोनों फिल्में इस साल की मच अवेटेड थी लेकिन दोनों ही फिल्मों ने कल एक हफ्ते को पूरा किया है। ऐसे में दोनों फिल्मों की कमाई में बहुत अंतर है। जिसमे हाउसफुल 5 ठग लाइफ से काफी आगे है जहा 8 दिनों के वीक से ठग लाइफ की कमाई सभी भाषा से 44 करोड़ की रही है। जबकि अक्षय कुमार की बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 5 ने कुल 7 दिनों के हफ्ते से ठग लाइफ से लगभग तीन गुना ज्यादा 127.139 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बता दे कि, इस तमिल का अनुमानित बजट 200 करोड़ के आसपास है ऐसे में अब ठग लाइफ के निर्माता को एक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है इन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बदलाव हो सकता है इस रिपोर्ट का हमारा द्वारा दावा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment