Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 24: भूल चूक माफ अब भी हाउसफूल 5 के सामने और साथ ही ओटीटी पर आने के बाद भी ये कॉमेडी फिल्म दर्शकों को बड़ी स्क्रीन पर काफी पसंद आ रही है जिससे लव रोमांटिक आधारित फिल्म पैसा भी मोटा कमा रही है। हालांकि यदि अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं होती है रोजाना इसका कलेक्शन करोड़ो में होता है लेकिन फिर भी तगड़ी कमाई कर रही है दरअसल कल भूक माफ का पांच वां संडे था चलिए जानते है भूल चूक माफ ने 24 वे दिन कितनी कमाई की है।
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection
सिनेमा प्रेमियों के लिए फुल पैसा वसूल साबित हुई कारण शर्मा द्वारा निर्देशित भूल चूक माफ जिसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है। ये ओटीटी पर लगने के बाद भी लोगों को बड़े पर्दे पर खीच रही है। जिससे साबित हो रहा है लोगों को बड़ी स्क्रीन पर ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ज्यादा एंटरटेन कर रही है। जिसकी बजह जबरदस्त कहानी के साथ लीड एक्टर राजकुमार राव के साथ उनकी प्रेमिका के रोल में वामिका गब्बी समेत संजय मिश्रा जैसे अन्य सहकलाकार, जिनकी एक्टिंग को लोगों ने इसे सकारात्मक रिव्यू दिए है।
फ़िहलाल ‘भूल चूक माफ’ अभी भी लोगों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने के बाद बड़े पर्दे पर खीच रही है। इस वीकेंड में भी इसने करोड़ो रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि कल भूल चूक माफ का पांच वां संडे था जहा 1 करोड़ को टच करने से चूंकि है। आइए जानते है कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 24
राजकुमार राव की BCM जो अपने चौथे हफ्ते में है जिसे रिलीज हुए 24 दिन हो चुके है। ऐसे में इसने पहले और दूसरे हफ्ते से भारत से 66 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया था। जिसके बाद तीसरे हफ्ते में 4.05 करोड़ तो वही अब भूल चूक माफ का चौथा हफ्ता चल रहा है जिसने चौथे शुक्रवार को 21 लाख का कारोबार किया 23 वे दिन BCM ने 39 लाख रुपये तो वही कल चौथा संडे था। जहा भूल चूक माफ़ ने 24 वे दिन 56 लाख रुपये कमाए थे। ऐसे में BCM ने 24 दिनों से 71.81 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
इसने अपनी लागत से दुनिया भर से अच्छा कलेक्शन बना लिया है 50 करोड़ से बनी BCM ने दुनिया भर से 86.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। देखना होंगा क्या दुनिया भर से भूल चूक माफ 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेंगी या नहीं
Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है इसमे बदलाव हो सकते है। ये हमारे द्वारा प्रमाणित नहीं है।
ये भी पढ़े…
- Raid 2 OTT Release: फैंस के लिए खुसखबरी अजय देवगन की रैड 2 इस दिन से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है
- Thug Life Box Office Collection Day 11: कमल हासन की ठग लाइफ ने सेकंड संडे की चौंकाने वाली कमाई! जाने कलेक्शन
- Housefull 5 Box Office Collection Day 10: हाउसफुल 5 आज संडे को रच रही इतिहास, जानिए आज की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।