Sitare Zameen Par Advance Booking Day 1: आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म सितारे जमीन पर फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है फिल्म को रिलीज होने में कुछ घंटों का समय बचा हुआ है ऐसे में सिनेमा प्रेमियों के बीच आमिर खान की इस फिल्म को लेकर एक्साइमेंट बढ़ चुकी है। फ़िहलाल कई दिनों से दर्शक सितारे जमीन पर फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर बेसब्री से इंतेजार में थे जो शुरू हो चुकी है जहा से अब तक करोड़ो रुपये कमाना शुरू कर दिया है चलिए जानते है सितारे जमीन पर फिल्म ने एडवांस से कितने पैसे छाप लिए है।
Sitare Zameen Par Advance Booking Collection
आमिर खान ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद फिर से एक दिल छू लेने वाली कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे है। जिसमे आपको कॉमेडी के साथ कुछ सीखने को मिलने वाला है ऐसा निर्माता का कहना है। दरअसल फिल्म स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है। जो 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है जो बास्केटबॉल पर आधारित है। जिसे हॉलीवुड फिल्म चैंपियंस का रिमेक माना जा रहा है। लेकिन आमिर खान के फैंस के बीच में फिल्म का जोश देखा जा रहा है।
क्योकि रिलीज में महज एक दिन का समय बचा हुआ है ऐसे में कल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी। जहा से सितारे जमीन पर करोड़ो रुपये कमा चुकी है। हालांकि टिकट्स अभी हजारों में ही बिके है।
Sitare Zameen Par Advance Booking Day 1
कुछ घंटो बाद आमिर खान की इस फिल्म का इंतेजार खत्म होने वाला है। इसकी एडवांस बुकिंग की बात करें तो, सितारे जमीन पर की एडवांस बुकिंग के द्वार कल खोले गए थे। ऐसे में अब तक जो इसने एडवांस बुकिंग से कलेक्शन किया है वो करोड़ो में तो है परंतु इतने ज्यादा नहीं है जी हा सेकनिल्क के अनुसार सुबह 10 बजे तक ‘सितारे जमीन पर’ ने एडवांस बुकिंग से कुल 1 करोड़ 3 लाख रुपये और ब्लॉक सीट में 3.64 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि टिकट्स सोल्ड की बात करें तो, इसके अब तक 39 हजार 667 टिकट बिक चुके है।

Sitare Zameen Par Day 1 Collection इतना कर सकती है
फिल्म एडवांस बुकिंग में सामान्य प्रदर्शन दिखा रही है। हालांकि शाम तक टिकट्स की बिक्री में रफ्तार आने वाली है जिससे टिकट्स सोल्ड का आंकड़ा लाखों में पहुंचने वाला है। लेकिन फिर भी इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये कल डबल डिजिट के आंकड़ो को टच करने वाली है। फ़िहलाल इसकी कमाई इसकी रिव्यू पर भी निर्भर करेंगी है। देखते है कल 20 जून को इसे दर्शकों से कैसा रिस्पांस मिलता है और टिकट खिड़की पर ये मूवी कितना लोगों को खीच पाती है।
फिल्म के निर्माता है आमिर खान
इसे आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा बनाया गया है। फिल्म को प्रोड्यूस एक्टर के साथ अपूर्णा पुरोहित ने किया है। जबकि निर्देशित आरएस प्रसन्ना ने जिसमे आमिर खान जेनेलिया देशमुख के साथ कई नए कलाकार वेदांत शर्मा, ऋषभ जैन, नमन मिसरा, ऋषि शहनी, अरुष दत्ता जैसे अन्य कलाकार नजर आने वाले है।
Disclaimer: ध्यान दे एडवांस बुकिंग के आंकड़े हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है ये रिपोर्ट सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बताई गई है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Box Office Collection Day 14: हाउसफुल 5 का कहर नहीं ले रहा रुकने का नाम 14 वे दिन भी कर रही धाकड़ कमाई
- Sitare Zameen Par Day 1 Collection Prediction: आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ पहले दिन कर रही तगड़ी कमाई
- Sitare Zameen Par Budget: जाने सितारे जमीन पर फिल्म का बजट कितना है?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।