Saiyaara Movie Review in Hindi: नए कलाकारों की फिल्म ‘सैयारा’ का आया फर्स्ट रिव्यू, जानिए कैसी रही फिल्म

Saiyaara Movie Review in Hindi: साल की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ को कहना गलत नहीं होगा फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई लेकिन नए कलाकारों की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को लेकर यंग ऑडीयंस के बीच में जबरदस्त दीवानगी देखी जा राही है। दरअसल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जहा ‘सैयारा’ आउटस्टैंडिंग प्रदर्शन कर रही है। क्योकि अगले दिन फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिससे युवाओं के बीच में उत्सुकता चरम सीमा पर है। ऐसे में जो इसे पहले दिन देखने के लिए उत्साहित है। उनके लिए Saiyaara First Review आ चुका है। चलिए जानते है।

Saiyaara Movie Review in Hindi के बारें में

इस महीने दर्शकों को नए चेहरे देखने को मिले है। सैयारा से पहले संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर इस महीने बॉलीवुड में एंट्री मार चुकी है। जिनका डेब्यू विक्रांत मैसी की ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के साथ हुआ है। ऐसे में अब दो नए चेहरे हिन्दी सिनेमा को मिलने वाले है। जिन्होंने अपनी रोमांटिक काहनी से दर्शकों के बीच में गर्दा उड़ा रखा है। दरअसल मोहित सूरी द्वारा बनाई गई, ‘सैयारा’ अपने ट्रेलर से ही सुर्खियों में है।

इसमे अहान पांडे साथ में अनीता पड्डा दोनों की ये पहली फिल्म होने वाली है। जिन्हें पहली बार स्क्रीन पर देखने के लिए जनता जबरदस्त रुचि दिखा रही है। यदि आप भी सैयारा को पहले दिन देखने जा रहे है तो, इसका फर्स्ट रिव्यू जान लीजिए।

Saiyaara Review: फर्स्ट रिव्यू कैसा रहा

Saiyaara Movie Review in Hindi
Saiyaara Movie Review in Hindi (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

अनुभवी और बेहतरीन फिल्में देने वाली मोहित सूरी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 18 जुलाई को रिलीज हो रही लेकिन उससे पहले मोस्ट अवेटेड फिल्म का पहला रिव्यू आ चुका है। जिसमे ‘सैयारा’ सफल होती हुई दिख रही है। दरअसल अपने आप को फिल्म समीक्षक बताने वाले कुलदीप गढ़वी की तरफ से सैयारा का फर्स्ट रिव्यू किया गया है। जिसमे उन्हों रोमांटिक काहनी, नए कलाकारों की परफॉरर्मेंस, एक्शन, कोरियोग्राफी और मोहित का निर्दशन फुल पैसा वसूल बताया है। जो आपको बांधे रखने वाला साबित होगा।

फिल्म को दिए है 5 में से साढ़े चार स्टार

उन्होंने 5 में से साढ़े चार स्टार देकर, फिल्म के कई पहलू की तारीफ की है। मोहित के निर्देशन को उन्होंने लोगों को बांधे रखने वाला भावनात्मक गहराई से भरपूर बताया है। उन्हों ने कहानी को अधभूत और डेब्यू कलाकारों पर प्रकाश डालते हुए दोनों कलाकारों की कैमिस्ट्री को बोल्ड जो स्क्रीन पर चार चाँद लगाने वाली है। शानदार म्यूजिक और एक्शन सीक्वेंस से लेकर सिनेमैटोग्राफी को भी समीक्षक ने लोगों को लुभाने वाली बताया है। कुल मिलाकर उन्होंने हर पहलू को पॉज़िटिव रिस्पांस दिया है।

कई फिल्मों के साथ हो रहा क्लैश

जुलाई का ये महीना क्लैश से भरा हुआ है। यश राज फिल्म्स की ‘सैयारा’ अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’ और सोनाक्षी सिन्हा की ‘निकिता रॉय’ के साथ टकरा रही है। लेकिन इनमे सबसे ज्यादा चर्चा ‘सैयारा’ की देखने को मिली है। साथ ही एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये फिल्म ऑफिस पर इन दो फिल्मों को बड़े अंतराल के साथ पीछे करती कर रही है। फ़िहलाल देखने होंगा कल जमीनी स्तर पर जनता की तरफ से सैयारा को कैसे रिव्यू मिलते है।

Source: Instagram/@iamkuldeep23

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment