दिलजीत दोसांझ ने किया अपने अगले शो की अनाउंसमेंट, इन शहरो मे हैं कार्यक्रम

Credit: Insta/diljitdosanjh

मशहूर गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ चर्चा में बने हुए हैं। 

अव एक्टर और गायक ने अपने अगले संगीत कार्यक्रमों की अनाउंसमेंट कर दी हैं। 

दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की हैं। 

उनके मुताबिक वें 27 अक्टूबर को वें दिल्ली में एक शो करने वाले हैं। 

साथ ही इसके अलाबा वें जयपुर में 3 नवंबर को लाइव शो करते हुए दिखेंगे। 

बता दे की दिलजीत दोसांझ दिल लुमिनाटी टूर में वें इसके अलाबा चंडीगड़, बेंगलुर, लखनऊ, इंदौर, कोलकाता व अन्य शहर का दौरा करेंगे। 

इस टूर से पहले यूरोप में  कई शो कर चुके हैं। जिनका निर्धारित कार्यक्रम 2 अक्टूबर का तक था।

जहा पर उन्हों ने सभी ऑडीयंस का फुल मनोरंजन किया था।

अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो हाल ही में वें बॉर्डर 2 जैसे बड़ी फिल्म जुड़े हैं। 

इसके अलाबा वें 'सारदार जी 3' मे भी वें मुख्य भूमिका में हैं जिसे 2025 में रिलीज काया जाएंगा।