Saiyaara Box Office Collection Day 4: 27 साल के अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ की रिकॉर्ड कमाई करके सभी को चौंका रही है। दरअसल कल फिर से सैयारा असाधारण प्रदर्शन करके दिखाया है। जो आप की सोच से परे होगे, क्योकि हाउसफुल 5 को इसने काफी पीछे किया है, जिससे बड़ी कामयाबी के संकेत मिल चुके है। तो वही आज वर्किंग डेज के बावजूद, ‘सैयारा’ ने जो बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बना रखी है। चलिए जानते है आज Saiyaara Day 4 Collection कितना कर लिया है।
Table of Contents
Saiyaara Box Office Collection डे 4 की रिपोर्ट
म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनकर तैयार हुई है। जिससे बॉलीवुड में 2 प्रतिभाशाली कलकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की एंट्री हुई है। जो अपने रोमांटिक किरदार और प्रभावशाली अभिनय से न केवल के युवाओं के दिल जीत रहे है। बल्कि आलोचकों से भी बेहतरीन रिस्पंस लेने में कामयाब हो रही है। जो इनके करियर के लिए शुभ संकेत है। फ़िहलाल लोगों को ‘सैयारी’ फिल्म की कहानी इतनी पसंद आ रही कि, सिनेमाघर खचाखच भरे पड़े है।
कल अक्षय की हाउसफुल 5 से निकली आगे
कमाई का जादू कल भी देखने को मिला है जो 30 करोड़ के पार पहुंच चुका है। जिससे बड़ी-बड़ी फिल्में सैयारा के सामने अब छोटी नजर आ रही है। इतना ही नहीं हिट फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की बराबरी करती दिख रही है। दरअसल कल सैयारा का पहला संडे था। जहा इसने 37 करोड़ कमाए है। जो हाउसफुल 5 के तीसरे 32.5 करोड़ से ज्यादा है। फ़िहलाल पहले दिन 21 करोड़ दूसरे दिन अहान पांडे की फिल्म ने 25 करोड़ कमाए थे। जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारत से सैयारा का 3 दिनों का नेट कलेक्शन 83 करोड़ रुपये का हो चुका है। आगे जाने आज की रिपोर्ट

Saiyaara Box Office Collection Day 4
जहा लोगों का झुकाब वर्किंग डेज में कम हो जाता है। किन्तु कामकाज वाले दिन पर भी सैयारा के टिकट घर पर भीड़ देखने को मिल रही है। जो फिल्म के प्रति लोगों के जुनून और पागलपन को दिखाता है जिसकी लव स्टोरी सिनेमा लवर्स को बड़े पर्दे की और खीच रही है। जिससे पहला वर्किंग डेज होने के बावजूद भी ‘सैयारा’ की कमाई में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिल रही। आज भी सोमवार को 18 करोड़ नेट कमाकार जादुई आंकड़े को दिखाएंगी, सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक सैयारा ने चौथे दिन करोड़ 16.35 का कलेक्शन कर लिया है।
सैयारा डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 21 करोड़ रुयये |
Day 2 | 25 करोड़ रुपये |
Day 3 | 37 करोड़ रुपये |
Day 4 | 16.35 करोड़ रुपये (रात 9 बजे तक) बने रहे हमारे साथ हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते है। |
चौथे दिन भी पछाड़ रही अक्षय की हाउसफुल 5 को
छोटे बजट के साथ बनी ‘सैयारी’ सुपरस्टार अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ के लिए खतरा बन चुकी है। जहा पिछले तीन दिनों में ये इस म्यूजिकल ड्रामा फिल्म 220 करोड़ से बनी ‘हाउसफुल 5’ की बराबरी कर रही थी। किन्तु अब इसे पछाड़ती नजर आ रही है। जो न्यूकमर्स एक बड़ी सफलता है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार मंडे को अक्षय की ये फिल्म 13 करोड़ को ही टच कर पाई थी। किन्तु सैयारा मंडे को 16 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करती दिख रही है।
Disclaimer: Sacnilk की रिपोर्ट पर आधारित इस लेख में कलेक्शन बताए गए है। इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ो में कुछ हद तक अंतर देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़े…