Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3: पवन कल्याण की 250 करोड़ी फिल्म में आई गिरावट, जानिए कलेक्शन

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3: सुपरस्टार पवन कल्याण की हरि हर वीर मल्लू जिसका क्रेज पहले दिन दर्शकों के बीच में काफी देखें को मिला था। कमाई भी सैयारा फिल्म से भी ज्यादा रही थी। किन्तु दूसरे दिन इसका जादू दर्शकों के बीच में काफी कम देखने को मिला, जिससे कमाई में एक बड़ा ड्रॉप देखने को मिला रहा है।

दरअसल कल पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म का सेकंड डे था। जहा इसका कलेक्शन अपेक्षा से कम रहा। जो पहले दिन की तुलना में बेहद कम है। तो वही आज की कमाई में ग्रोथ नजर आ रही है। आज इसका तीसरा दिन है चलिए जानते है Hari Hara Veera Mallu Day 3 Collection कितना कर रही है।

Hari Hara Veera Mallu Collection में आया ड्रॉप

डाकू वीरा मल्लू पर की दिखाती ये फिल्म जिसकी कहानी मुगल साम्राज्य पर आधारित है। जो औरंगजेब के अत्याचार के खिलाफ है। जिसमे लीड लीड रोल में पवन कल्याण नजर आए है। जिन्होंने वीरा मल्लू के जीवन को बड़े पर्दे पर दिखाया है। ये किरदार सिनेमा प्रेमियों को पसंद आया है। जिसमे पवन कल्याण की शानदार परफॉरर्मेंस की तारीफ हुई है। उनके एक्शन और बॉडी लैंग्वेज स्क्रीन पर बेहतर नजर आई है। जिससे पहले दिन तो हरि हर वीरा मल्लू ने धाकड़ कमाई थी। किन्तु दूसरे में वो पकड़ देखने को नहीं मिली है।

कल की कमाई में आई भारी गिरावट

इस फिल्म का क्रेज तेलुगु ऑडीयंस के बीच में देखना को मिला है। क्योकि इससे पेड़ प्रीव्यू से ही 12.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो किसी भी फिल्म के लिए सिनेमा लवर्स की दीवानगी को दिखाता है। ऐसे में पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये जबरदस्त कलेक्शन किया था। जिसमे 34.65 करोड़ सिर्फ तेलुगु भाषा से थे। मगर कल इसने संघर्ष किया है। कमाए 8 करोड़ जो बॉक्स ऑफिस पर कमजोरी को दिखाता है। फ़िहलाल भारतीय नेट बॉक्स ऑफिस पर हरि हर वीरा मल्लू का 2 दिनों का कलेक्शन 55.50 करोड़ का हो चुका है।

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3

आज पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म का तीसरा दिन है। जहा ये सेकंड डे की तुलना में अच्छी कमाई कर सकती है। जो टिकट घर पर भी देखने को मिलने वाला आज जो ऑक्यूपेंशी नजर आ रही है। हरि हर वीरा मल्लू तीसरे दिन से 10 से ज्यादा कलेक्शन आराम से करती दिख रही है। इसके लाइव आंकड़े Sacnilk.com के अनुसार 7 बजे तक 5.72 करोड़ के हो चुके है।

Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection Day 3
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

हरि हर वीरा मल्लू का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 1 12.75 करोड़ रुपये
Day 2 34.75 करोड़ रुपये
Day 3 8 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 55.50 करोड़ रुपये
Day 4 5.72 करोड़ रुपये (रात 7 बजे तक)

हिट होने के लिए करनी होगी तगड़ी कमाई

पहले दिन के बाद जो इसने बॉक्स ऑफिस पर जो अपनी पकड़ दिखाई है। वो सफलता के लिए शुभ संकेत नहीं है। क्योकि पहला वीकेंड है। जहा से ये सबसे ज्यादा कमाई कर सकती है। यदि हरि हर वीरा मल्लू को हिट होने है तो वर्किंग डेज में कमाल करना होगा, आज भी पवन कल्याण की फिल्म साधारण कमाई के साथ दिख रही, कल छुट्टी का दिन जो इसके लिए ज्यादा लाभकारी हो सकता है।

Disclaimer: फिल्म के कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताए गए है। Utsuk Khabar इन आंकड़ो का दावा नहीं करता, इनमे बदलाव और अंतर हो सकता है।

ये भी पढ़े...

Sharing Is Caring:

Leave a Comment