Dhadak Box Office Collection Day 4: नहीं दिखा रही धड़क 2 कमाल जानिए चौथे दिन की कमाई

Dhadak Box Office Collection Day 4: धड़क 2 जो अपनी कहानी से जबरदस्त चर्चा बटोर रही है। लेकिन फिल्म को यदि बॉक्स ऑफिस पर पास होना है तो, उसके लिए इसे अपनी धीमी कमाई में बेहतर सुधार करना होगा, हालांकि कल इसने इसने सुधार करके अपने टोटल कलेक्शन को डबल डिजिट के पार पहुंचाया है। लेकिन इतना काफी नहीं है। क्योकि अब फिर से धड़क 2 कमजोर स्थिति में नजर आ चुकी है। जो वीकेंड के दिनों से भी कमजोर है। दरअसल सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म के वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। जहा ये संघर्ष करने लगी है। चलिए जानते है आज Dhadak 2 Day 4 Collection कितना कर लिया है।

Dhadak Box Office Collection: अब तक की साधारण कमाई

धड़क जिसे साल 2018 में रिलीज किया गया था। वो कहानी भी एक मराठी फिल्म का हिन्दी रिमेक थी। किन्तु लोगों ने उसे जबरदस्त प्यार दिया था। जो टिकट घर की और भी लोगों को खीचने में कामयाब रही। ऐसे में कारण जौहर फिर से इसका सीक्वल लेकर आए है। ये साउथ फिल्म का रिमेक है। इसे सिनेमा प्रेमियों की तरफ से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है खास कर इसकी जबरदस्त कहानी, जिसकी तारीफ तो हो रही है किन्तु सिनेमाघरों में ऑडीयंस का ज़ोर देखने को नहीं मिल रहा।

हालांकि कल जरूर देखने को मिला है। जिससे ये फिल्म 10 करोड़ के पार जा चुकी है। दरअसल शाजिया इकबाल के द्वारा निर्देशित धड़क 2 ने कल अपनी धीमी कमाई को थोड़ा फास्ट किया है। कमाए 4.17 करोड़ क्योकि छुट्टी का दिन था। जिससे इसे फायदा मिला है। जो पिछले दूसरे दिन 3.75 करोड़, पहले दिन 3.5 करोड़ से ज्यादा है। जिससे सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 3 दिनों से 11.42 करोड़ के नेट कलेक्शन कर लिया है। आज कर रही संघर्ष

Dhadak Box Office Collection Day 4

जातिवाद पर आधारित फिल्म आज से संघर्ष करना स्टार्ट हो चुकी है। हालांकि वीकेंड के दिनों में भी धड़क 2 का कलेक्शन सामान्य से कम रहा था। किन्तु आज से ये और नीचे की तरफ जाती हुई दिख रही है। जहा 2 करोड़ को भी टच करना धड़क 2 के लिए मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल आज पहला सोमवार जिसके कारण सेकनिल्क के अनुसार धड़क 2 की कमाई सुबह 9 बजे तक 0.04 करोड़ की ही हुई है।

Dhadak Box Office Collection Day 4 की रिपोर्ट के बारें में (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

धड़क 2 रोजाना की कमाई इस प्राकार है

DayIndian Net Collection
Day 1 3.5 करोड़ रुपये
Day 2 3.75 करोड़ रुपये
Day 3 4.17 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई 1150 करोड़ रुपये
Day 4 0.02 करोड़ रुपये (सुबह 9 बजे तक)

धड़क ने तीन दिनों में धड़क 2 से की थी काफी ज्यादा कमाई

बताते चले इसके ओरिजिनल पार्ट धड़क ने 2018 में इसके मुकाबले में तीन दिनों में तगड़ी कमाई करके हिट की दावेदारी बन चुकी थी। दरअसल जहा धड़क 2 तीन दिनों में 10 करोड़ को ही किया है किन्तु धड़क का कलेक्शन फर्स्ट वीकेंड का कलेक्शन 30 करोड़ के पार जा चुका था। 2018 की ये फिल्म हिट हुई थी। जिसमे ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार देखने को मिली थी।

धड़क का तीन दिनों का वीकेंड नेट कलेक्शन

डे धड़क (इंडियन नेट कलेक्शन)
पहल दिन (शुक्रवार)8.71 करोड़ रुपये
दूसरा दिन (शनिवार)11.04 करोड़ रुपये
तीसर दिन (रविवार)13.92 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 33.67 करोड़ रुपये

Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। आंकड़े में थोड़ा अंतर हो सकता है। अन्य रिपोर्ट की तुलना में है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment