Heer Express: हंसी, ड्रामा और रोमांस के लिए तैयार हो जाइए, ‘हीर एक्सप्रेस’ अगले महीने आ रही है

Heer Express New Release Date: सिनेमा प्रेमियों के लिए एक और रोमांचक फिल्म की घोषणा हो चुकी है। जो कॉमेडी से भरपूर होगी है। दरअसल कई शानदार फिल्में बना चुके उमेश शुक्ला अपनी नई फिल्म पारिवारिक ड्रामा ‘हीर एक्सप्रेस’ की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिसे आप जल्द अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते है। निर्माता के अनुसार ‘हीर एक्सप्रेस’ ऑडीयंस को काफी पसंद आने वाली है। चलिए जानते है कब होगी रिलीज

Heer Express Movie की रिलेज डेट हुई घोषित

इस साल कई रोमांटिक ड्रामा फिल्में रिलीज हो चुकी है। जिसमे दर्शकों का रोमांस भी दिखाया गया है। हाल ही में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार 2 पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। जिसमे कॉमेडी, रोमांस भी है। ऐसे में अब एक फिल्म और इसी शैली में रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि पहले ‘हीर एक्सप्रेस’ इसी महीने रिलीज होने वाली थी। लेकिन निर्माता ने आज न्यू रिलीज डेट की घोषणा की है।

अब इस दिन होगी रिलीज

अनुभवी डायरेक्टर उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित फिल्म हीर एक्सप्रेस ने ट्रेलर से जबरदस्त चर्चा बटोरी थी। ट्रेलर में रोमांचक दृश्य दिखाए गए थे। जिसमे प्रीत कमानी औरदिविता जुनेजा की शानदार जोड़ी देखें को मिली थी। फैंस इस कहानी के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे थे। ऐसे में अब ये फिल्म अगले महीने अगस्त में रिलीज होने वाली जिसकी आधिकारिक रिलीज डेट 12 सितंबर है। दरअसल आज निर्माता की तरफ से अनाउंस किया गया है कि, अब इसे 12 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा।

वॉर 2 और कुली 2 डरे फिल्म निर्माता

बता दे कि, इसकी रिलीज डेट इसी महीने 8 अगस्त 2025 थी। जिसकी रिलीज में तीन दिनों का समय बचा था। लेकिन कुली और वॉर 2 रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच में क्रेज को देखते हुए निर्माता ने अपनी फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया है। जो समझधारी वाला फैसला है। क्योकि वॉर 2, कुली इतिहासिक कमाई करने की और नजर आ रही है। जिससे इन दोनों की आँधी में हीर एक्सप्रेस के कलेक्शन पर काफी असर पहुंचाता है।

हीर एक्सप्रेस में कौन-कौन आएगे नजर

अब एक और बॉलीवुड में नई एक्ट्रेस एंट्री मारने वाली है। दरअसल हीर एक्सप्रेस में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही दिविता जुनेजा जिनकी ये पहली फिल्म होने वाली है। ट्रेलर में इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीता है। साथ ही लीड भूमिका रोमांस करते नजर आएगे प्रीत कमानी जो फिल्म ‘रोनी’ लड़के का किरदार निभा रहे है। इसमे मेघना मलिक, संजय मिश्रा, आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज एक्टर नजर आने वाले है।

फिल्म के बारें में अधिक जानकारी

हीर एक्सप्रेस की शूटिंग भारत के साथ यूके में बड़े लेवल पर की गई है। जिसे तीन उत्पादन कंपनियां द्वारा बनाया गया है। बता चले हीर एक्सप्रेस के निर्देशक उमेश शुक्ला ने इससे पहले अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘OMG’ और ‘102’ जैसी शानदार फिल्म का निर्देशन कर चुके है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment