War 2 Advance Booking Open: जिसके इंतेजार में फैंस काफी एक्साइटेड थे। वो आज से स्टार्ट हो चुकी है। जी हा सिनेमा प्रेमियों के लिए वॉर 2 के निर्माता ने खुशखबरी दी है। दरअसल आज एडवांस बुकिंग की ऑफिसियल डेट सामने आ चुकी है। जिसे कुछ घंटों में आप वॉर 2 की एडवांस टिकट्स बुक कर सकते है। चलिए जानते है आधिकारिक डेट के बारें में।
War 2 की Advance Booking जल्द होने वाली है शुरू
ऋतिक रोशन के फैंस इस समय में वॉर 2 के लिए काफी बेकरार नजर आ रहे है। साथ ही तेलुगु एक्टर जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच में भी वॉर 2 के लिए जबरदस्त माहौल बना हुआ है। जिससे पहले दिन का नजारा बॉक्स ऑफिस पर हिस्टॉरिकल रहने वाला है। क्योकि इस दिन रजनीकान्त और आमिर खान भी अपनी फिल्म लेकर आ रहे है। जिससे सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है। लेकिन इससे पहले ये फिल्में एडवांस बुकिंग में धमाल मचाने वाले है। जिसकी एडवांस बुकिंग डेट सामने आ चुकी है।
War 2 Advance Booking Open (इस दिन होगी शुरू)
जहा कल पैन इंडिया फिल्म ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है। जो शुरू होते ही करोड़ो की कमाई कर चुकी है। तो वही वॉर 2 की एडवांस बुकिंग के शुरू होने में कुछ घंटों का समय बचा हुआ है। दरअसल वॉर 2 की एडवांस बुकिंग नेक्स्ट दिन 10 अगस्त शुरू हो रही है। ये जानकारी ऑफिसियल तौर पर निर्माता ने यश राज फिल्म्स के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए दी है। ऐसे में कल से वॉर 2 की टिकट बुक सकते है।

वॉर 2 का टिकट्स कहा बुक करें?
यदि आप भी पहले दिन फिल्म के पहले शो के लिए एडवांस में टिकट्स बुक करने चाहते है। तो ऐसे में आप कल से Book My Show, पेटीएम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वॉर 2 के लिए आसानी से ऑनलाइन एडवांस में टिकट बुक कर सकते है।
वॉर 2 एडवांस बुकिंग में करेगी इतिहासिक कमाई
जिस तरह कुली एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है। ठीक वैसा ही वॉर 2 कमाल दिखाने वाली है। जिसकी आशंका भारत में कुली से भी ज्यादा लग रही है। क्योकि इसका कलेक्शन तेलुगु भाषा में शानदार आना वाले है। जबकि हिन्दी भाषा में तो एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड बना सकती है। फ़िहलाल देखना होगा वॉर 2 कल से एडवांस बुकिंग में क्या कारनामा कर सकती है।
वॉर 2 के हर भाषा में रनटाइम अलग-अलग
इस मच अवेटेड फिल्म का रनटाइम हिन्दी, तमिल पुर तेलुगु में अलग-अलग है। तरण आदर्श की रिपोर्ट के अनुसार तेलुगु में वॉर 2 का रनटाइम 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड का है और हिन्दी भाषा से इसका रनटाइम 2 घंटे 53 मिनट 2 सेकंड का है। तो वही तमिल में 2 घंटे 51 मिनट 44 सेकंड का है।
ये भी पढ़े…
- Saiyaara Box Office Collection Day 23: 23वें दिन सैयारा का जलवा, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहुँचा 600 करोड़ का करीब
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 16: रक्षा बंधन पर बॉक्स ऑफिस पर छाई महावतार नरसिम्हा जानिए आज की कमाई
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 8: सन ऑफ सरदार 2 पहले हफ्ते से नहीं कमा सकी 40 करोड़ भी, जानिए टोटल कमाई