Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 11: सन ऑफ सरदार 2 की कमाई फिर आई गिरावट

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 11: 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली अजय देवगन की सन ऑफ़ सरदार 2 जिसके कलेक्शन में बीते दो दिनों में ग्रोथ देखने को मिली थी. अब फिर से ये फैमिली ड्रामा फिल्म उसी कमजोर स्तर पर आ चुकी है. चलिए जानते अजय की Son Of Sardaar 2 Day 11 Collection कितना करा लिया है.

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection (कमाई आई फिर गिरवट)

सिनेमाघरों में सन ऑफ सरदार 2 का प्रभाव कम होता नजर रहा है. फैमली ड्रामा के बीच रोमांचक कहानी और दिग्गज कलाकारों का प्रभावशाली अभिनय के बावजूद इसे लोगों की ओर साथ मिलता नजर आया है. जिससे फिल्म पिछड़ चुकी है. ये कहना सही हो सकता है कि, ये मूवी अपने लाइफटाइम में 60 करोड़ से 65 करोड़ के बीच में कमाई कर सकती है. क्योंकि जहा इसने बीते दो दिनों में उछाल दिखाई थी आज फिर ड्राप आ रहा है.

दरअसल 7.25 करोड़ से पहले दिन का खाता खोलने वाली अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 ने 9 और 10 वे दिन कलेक्शन उछाल आया है. क्योंकि रक्षा बंधन थी फिर उसके बाद सन्डे आ चुका था. जिसे रक्षा बंधन वाले दिन 4 करोड़ रूपये कमाए जबकि कल सन्डे को 3.38 करोड़ कमाए ऐसे सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 का 10 दिनों से नेट कलेक्शन 41.63 करोड़ का हो चुका है. बता दे कि, SOS 2 ने कुल 33 करोड़ क़ी कमाई सात दिनों के पहले हफ्ते से की थी.

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 11

वर्किंग डेज में रन हो रही अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 जिसका आज सेकंड हफ्ता का दूसरा सोमवार है. जिसका असर साफ दिख रहा है. जिससे ये मूवी फिर से कमजोर कमाई करना स्टार्ट कर चुकी है. दरअसल आज SOS 2 11 वे दिन की कमाई में भारी गिरावट के साथ कमाई करने वाली है. हो सकता है ये 2 करोड़ को भी पार न करें, फिहलाल सेकनिल्क के अनुसार सन ऑफ सरदार 2 ने 11 वे दिन 0.07 करोड़ की कमाई 12 बजे तक की है. जल्द लाइव आंकड़े उपलब्ध होगे.

Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 11
Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 11 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सन ऑफ सरदार 2 की प्रति दिन की कमाई

डे 17.25 करोड़ रुपये
डे 28.25 करोड़ रुपये
डे 39.25 करोड़ रुपये
डे 42.35 करोड़ रुपये
डे 52.75 करोड़ रुपये
डे 61.75 करोड़ रुपये
डे 71.4 करोड़ रुपये
डे 81.25 करोड़ रुपये
डे 94 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
डे 103.38 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई42 करोड़ रुपये
डे 110.08 करोड़ रुपये (सुबह 12 बजे तक)

हिट या फ्लॉप

लगातार सफलता मिलना इतना आसान नहीं है. 1 मई को रिलीज हुई सुपरस्टार की फिल्म ने धमाल मचा दिया था. 48 करोड़ से बनी फिल्म ने 250 करोड़ कमाए थे. जिसकी बजह ये लोगों को अपनी सस्पेंस भरी कहानी से कनेक्ट कर गई थी. किन्तु इसकी तुलना में ये फिल्म दर्शकों पर अपना प्रभाव नहीं दिखा रही है. हालांकि रेड 2 की तरह ये भी एक सीकवल फिल्म है. साथ ही बहूचर्चित फिल्म थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उस स्तर पर कमाई के आंकड़े नजर नहीं आए है. जिससे SOS 2 की हिट की दावेदार बन सके है. क्योंकि बजट 90 करोड़ तक का है.

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment