Jolly LLB 3 Teaser Release Time: जॉली एलएलबी 3 का टीजर कल होगा रिलीज, जानिए रिलीज़ टाइम

Jolly LLB 3 Teaser Release Time: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ भी अगले महीने की रिलीज फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। हाल ही में इसका फनी विडियो सामने आया था। जिसमे टीजर की रिलीज़ डेट का खुलासा भी हुआ था ऐसे में अब निर्माता की तरफ से एक दोनों का लुक जारी हुआ है। चलिए जानते है जॉली एलएलबी 3 का टीजर कल किस समय रिलीज होगा।

कल रिलीज होगा जॉली एलएलबी 3 का टीजर

बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार साल की चौथी फिल्म अगले महीने लेकर आने वाले है। ये सभी फिल्में ‘स्काई फोर्स’ को छोड़कर हिट फिल्मों के सीक्वल है। उनकी हाउसफुल 5 जून और केसरी 2 अप्रैल में रिलीज हुई थी। जिसके बाद अब जॉली एलएलबी 3 सिनेमा घरों में दस्तक लेने वाली है। फिल्म का हाल ही में सौरभ शुक्ल का फनी विडियो निर्माता की तरफ से जारी किया गया था। जो चर्चा बटोर ने में कामयाब रहा है। इस फनी विडियो ने जॉली एलएलबी 3 को चर्चा में ला दिया था। क्योकि साथ में टीजर की अनाउंसमेंट थी। जो कल रिलीज के लिए तैयार है।

Jolly LLB 3 Teaser Release Time

कल यूट्यूब पर कॉमेडी से भरा जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज होने वाला है। जिसके लिए अक्षय के फैंस एक्साइटेड है। साथ ही कल किस समय जारी किया जाएगा, इसके लिए फैंस उत्सुक है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का टीजर कथित तौर पर 11 से 12 बजे के बीच में रिलीज किया जाएगा। जिसमे अक्षय-अरशद के अलाबा सौरभ शुक्ला भी ज्यादा स्क्रीन टाइम नजर आ सकते है। आज सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म से दोनों मुख्य अभिनेताओं का लुक रिलीज हुआ है। जिसमे वे कोर्टरूम के दरवाजे में फसते नजर आ रहे है।

जॉली एलएलबी 3 रिलीज डेट (Jolly LLB 3 Release Date)

सितंबर का महीना भी रोमांस कॉमेडी और एक्शन से भरा होने वाला है। जिसमे अक्षय कुमार भी अपनी फिल्मों से सिनेमा प्रेमियों को हसाने वाले है। जिनकी ये मूवी 19 सितंबर पर बड़े पर्दे पर लगने वाली है। इससे पहले 12 सितंबर को चर्चित फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ रिलीज होगी। तो बही बहुचर्चित फिल्म टाइगर श्राफ, संजय दत्त की बागी 4 भी इसी महीने 5 सितंबर को बड़े पर्दे पर लगने वाली है।

कौन कौन आएगे नजर

बता दे कि, जॉली एलएलबी की ये तीसरी किस्त होने वाली है। इससे पहले दो फिल्मों को काफी पसंद किया गया है। इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत अरशद वारसी के साथ हुई थी जिसके पार्ट 2 में अक्षय कुमार नजर आए थे। अब तीसरे पार्ट में ये दोनों एक्टर मुख्य रोल में नजर आने वाले है। जिसमे हुमा कुरैशी अमृता राव तो वही फिल्मों को खास बनाने वाले सौरभ शुक्ला, अन्नू कपूर भी है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment