War 2 Review in Hindi: काफी समय से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 के लिए इंतेजार हर कोई सिनेमा प्रेमी कर रहा था। क्योकि दो सुपरस्टार पहली बार स्क्रीन पर एक साथ दिखने वाले थे। जिसकी जंग बड़े पर्दे पर देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड था। लेकिन अब लोगों की एक्साइमेंट दुगनी हो चुकी है क्योकि मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 कुछ ही घंटों में सिनेमाघरों में उपलब्ध होने वाली है। हालांकि रिलीज से पहली ही वॉर 2 का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है। चलिए जानते है वॉर 2 का फर्स्ट रिव्यू कैसा रहा है।
War 2 Review in Hindi
फाइटर जिसने भले ही अपेक्षा के अनुसार कमाई न की हो, लेकिन उनकी अगली फिल्म रिकॉर्ड बनने के लिए तैयार हो चुकी है। जिसकी संभावना ज्यादा है जो एडवांस बुकिंग के माध्यम से दावा भी कर रही है। दरअसल ऋतिक रोशन की वॉर 2 जिसका क्रेज ऑडीयंस के बीच में कई पहलू से बना हुआ है। खास कर फिल्म में जूनियर एनटीआर के होने से जिनकी आपस में फाइट सीन फैंस के लिए यादगार अनुभव होगा। जिसमे दोनों की टक्कर देखने और इसके अलाबा 2019 में रिलीज हुई वॉर की अगली कहानी के लिए दर्शक उत्साहित है। फ़िहलाल वॉर 2 का रिव्यू सामने आ चुका है।
War 2 First Review कैसा रहा

फिल्म की रिलीज में कुछ ही समय बचा हुआ है ऐसे में धीरे-धीरे वॉर 2 के रिव्यू क्रिटिक्स द्वारा सामने आ रहे है। जो न केवल सिनेमा प्रेमियों को संतुष्ट करने वाले है। बल्कि फिल्म के प्रति जिज्ञासा भी बढ़ाने के लिए काफी है। दरअसल दर्शक इन दो सुपरस्टारों को धमेकदार एक्शन करते हुए शानदार तरह से भिड़त देखने चाहते। जो वॉर 2 में बेहतर अंदाज में देखने को मिला इन दोनों की जंग और पावरफुल प्रस्तुति मंत्रमुग्ध करने वाली है। दरअसल क्रिटिक्स उमैर संधु की तरफ से वॉर 2 का रिव्यू सामने आया है। जो जबरदस्त रेटिंग के साथ गुणगान से भरा हुआ है।
जिन्होंने दोनों अभिनेताओं की दमदार कैमिस्ट्री को जादुई बताया है। साथ ही क्रिटिक्स ने हैंडसम हंक्स द्वारा किए गए एक्शन को बेहतरीन बताया है। जबकि डांस को सबसे बड़ा प्लस पॉइंट बताया है। दोनों की शानदार कैमिस्ट्री, एक्शन, डांस और अभिनय उन्होंने दिल जीत लिया है। जबकि एक्शन रोल में दिखी कियारा आडवाणी खास तौर पर रोमांटिक किरदार के लिए है।
फिल्म को मिल रही शानदार रेटिंग
First Review #War2 : It is a sureshot hit. It has the magical chemistry of two handsome hunks,their superb action, and an outstanding dance picturised on both of them as its major plus points.#JrNTR & #HrithikRoshan Stole the Show. #KiaraAdvani is just for Sex appealing.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) August 11, 2025
🌟🌟🌟🌟 pic.twitter.com/XjbRz8t5og
वॉर 2 को कितनी रेटिंग मिली है?
जबरदस्त क्लाइमेक्स के साथ वॉर 2 को दमदार रेटिंग मिल रही है। जिसने भी ऋतिक रोशन और जूनियर की एनटीआर की ये फिल्म देखी है। उन्होंने कई पहलू में इसकी तारीफ की सोशल मीडिया पर कई क्रिटिक्स इस फिल्म को 4 से कम स्टार नहीं दे रहे है। उमैर संधू ने भी वॉर 2 को बेहतरीन रेटिंग दी है। जो 5 से में 4 स्टार है। जो बताता है। फिल्म कितनी प्रभावपूर्ण रही है।
वॉर 2 में बॉबी देओल खलनायक के रूप में आए नजर
निर्माता ने फैंस के लिए वॉर 2 में एक बड़ा सरप्राइज़ दिया है। सभी को पता है इसमे अलिया भट्ट कैमियो के तौर पर नजर आएगी। लेकिन अब बॉबी देओल भी इस फ्रेंचाइजी फिल्म का हिस्सा हो चुके है। वे कैमियो के रोल में एक खालयनक की भूमिका निभा रहे है। इनके अलाबा शर्वरी भी नजर वाने वाली है। बता दे कि, ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल के तौर पर नजर आएगे, जबकि ऑफिसर विक्रम की भूमिका में जूनियर एनटीआर है। इसे निर्देशित अयान मुखर्जी ने किया है। फ़िहलाल देखते है कल वॉर 2 कितनी बड़ी ओपनिंग ले सकती है।
ये भी पढ़े…
- War 2 Day 1 Advance Booking Collection: वॉर 2 ने एडवांस बुकिंग कमा लिए करोड़ो रुपये , जानिए रिपोर्ट
- Dhadak 2 Box Office Collection Day 12: धड़क 2 के लिए 1 करोड़ भी कमाना हुआ मुश्किल जानिए 12वें दिन की कमाई
- Coolie Box Office Collection Prediction Day 1: कुली ने रिलीज से पहले कमाए 250 करोड़ जानिए पहले की अनुमानित कमाई