War 2 Box Office Collection Day 4: वॉर 2 संडे को कर रही इतिहासिक कमाई, छावा को दे रही पटकनी?

War 2 Box Office Collection Day 4: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी है। हालांकि शुरुआत में नकारात्मक रिव्यूज के चलते लगा कि, ये फिल्म पहले दिन के बाद भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन पहले दिन के बाद सेकंड डे पर वॉर 2 ने जबरदस्त उछाल दिखाई है। इतनी ही नहीं कल नॉन हॉलिडे पर वॉर 2 ने अपनी धमाकेदार पकड़ जारी रखी है। लेकिन आज बॉक्स ऑफिस पर ये पकड़ असाधारण होने वाली है। दरअसल आज ऋतिक रोशन की वॉर 2 का पहला संडे है। जहा ये रिकॉर्ड प्रदर्शन दिखाते हुए छावा को भी पछाड़ सकती है। चलिए जानते है War 2 Day 4 Collection कितना कर लिया है।

War 2 Box Office Collection डे 4 की रिपोर्ट

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2 जिसमे दर्शकों को कमाल का वीएक्सएफ़ 2 सुपरस्टार की टक्कर और किया आडवाणी का बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है। जिसमे ऋतिक और एनटीआर के प्रभावशाली प्रदर्शन ने नॉर्थ और साउथ फैंस के लिए यादगार सिनेमाई बना दिया है। मेजर कबीर की भूमिका में ऋतिक रोशन ने पिछले पार्ट की तरह स्क्रीन पर असरदार परफॉरर्मेंस के साथ दिखे है। तो पहली बार इस यूनिवर्स से जुड़े जूनियर एनटीआर जिनकी स्क्रीन पर एंट्री और अभिनय उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। यही कारण है वॉर 2 चार दिनों में ही 200 करोड़ के नजदीक जा रही है।

कल शनिवार को वॉर ने किया इतना कलेक्शन

पहले और दूसरे दिन के बाद वॉर 2 का शानदार नजारा कल शनिवार को भी देखना को मिला। हालांकि कल सामन्या दिन था ऐसे में वॉर 2 के आंकड़ो में ड्रॉप आना तय था। लेकिन फिर भी रोशन-एनटीआर की इस फिल्म ने तीसरे दिन 33.25 करोड़ कमाए, ऐसे में पहले दिन हिन्दी से 29 करोड़ और तमिल तेलुगु से 52 करोड़ की कमाई थी। दूसरे दिन वॉर 2 की कमाई 57.35 करोड़ तक चली गई। ऐसे में हिन्दी, तमिल, तेलुगु से सेकनिल्क के अनुसार वॉर 2 ने तीन दिनों से 142.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

War 2 Box Office Collection Day 4

वॉर 2 फिर से पहले और दूसरे दिन की तरह से बॉक्स ऑफिस बेमिसाल प्रादर्शन दिखा रही है। क्योकि फैंस को फिल्म पसंद आ रही है और आज वॉर 2 का फर्स्ट संडे है। जिसके चलते हिन्दी और तेलुगु ऑडीयंस का रुझान स्पष्ट तौर वॉर 2 की तरफ दिखाई दे रहा है। हालांकि कुली से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही, लेकिन जो संकेत मिले रहे है वॉर 2 चौथे दिन भारत से 45 से 50 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार 12 बजे वॉर 2 ने 3.81 करोड़ की कमाई की है।

War 2 Box Office Collection Day 4
War 2 Box Office Collection Day 4 की रिपोर्ट के बारें में

War 2 Day Wise Collection

डे 152 करोड़ रुपये
डे 257.35 करोड़ रुपये
डे 333.25 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई142.6 करोड़ रुपये
डे 43.81 करोड़ रुपये (12 बजे तक)

क्या छावा को पछाड़ने वाली है वॉर 2

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म 800 करोड़ी छावा को पटकनी दे सकती है। दरअसल विक्की कौशल की इस इतिहासिक ड्रामा फिल्म का पहले रविवार कलेक्शन कुल 48.5 करोड़ का रहा था। जबकि आज वॉर 2 के चौथे दिन की जो भविष्यवाणी देखने को मिल रही 20 से 25 करोड़ की है। फ़िहलाल आज रात तक तक स्पष्ट होने वाला है। बता दे कि, वॉर 2 400 करोड़ के बजट से बनी है जो वॉर का सेकंड पार्ट और वाईआरएफ़ स्पाई यूनिवर्स के पठान मूवी के बाद ये छटी फिल्म है।

Disclaimer: ध्यान दे लेख में टोटल बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment