Baaghi 4 Trailer Release Date: टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) की बहुचर्चित फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) जिसका इंतेजार फैंस को बेसब्री है। जब से इसका धमाकेदार टीजर सामने आया है। तब से फैंस बागी 4 के लिए और एक्साइटेड हो चुके है। टीजर में में दिखाएं गए अन्य सीन इस बार बागी की तीनों किस्त से अलग था। ऐसे में फैंस अब बागी 4 के ट्रेलर के लिए इंतेजार में है। चलिए जानते है टाइगर श्राफ और संजय दत्त की बागी 4 का ट्रेलर कब रिलीज हो रहा है।
Baaghi 4 Trailer Release Date in Hindi
टाइगर श्राफ इस बार बॉक्स ऑफिस पर मात नहीं खाने वाले है। क्योकि इस दफा टाइगार को कन्नड़ सिनेमा के सफल डायरेक्टर ए हर्ष का साथ मिला है। जिनकी बागी 4 में हिन्दी सिनेमा में पहली फिल्म होने वाली है। ऐसे में फैंस ए हर्ष के डायरेक्शन में बनाई गई बागी 4 के लिए और भी उत्साहित है। हालांकि अगले महीने के शुरुआत में ही एक्साइमेंट खत्म होने वाली है। फ़िहलाल एक हफ्ता पहले बागी 4 का जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया था। जो रोंगटे खड़े कर देने वाला था। ऐसे में तभी से फैंस ट्रेलर के लिए एक्साइटेड है।
बागी 4 का ट्रेलर कब होगा रिलीज?
टाइगर श्राफ का आगामी प्रोजेक्ट बागी 4 जिसके ट्रेलर को लेकर जानकारी समाने आई है। जो जल्द आपकी मोबाइल स्क्रीन पर रिलीज होने वाला है। दरअसल रिपोर्ट्स के अनुसार टाइगर श्राफ और संजय दत्त की बागी 4 का ट्रेलर कथित तौर पर 20 से 25 अगस्त तक ट्रेलर रिलीज हो सकता है। किन्तु फिल्म मेकर्स की तरफ बागी 4 के ट्रेलर को लेकर अभी कोई अधिकार ऐलान नहीं हुआ है। बता दे कि, टाइगर श्राफ की इस फिल्म का ट्रेलर टीजर से भी खतरनाक होने वाला है। जिसमे और भी दिल दहलाने वाले विजुअल्स देखने को मिलेंगे।
द बंगाल फाइल्स के साथ होगा क्लैश
टाइगर श्राफ और संजय दत्त की इस फिल्म की टक्कर इतिहासिक ड्रामा फिल्म से होने वाली है। जिसका हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमे अनुपम खेर और मिथुन चक्रवती देखने को मिलने वाले है। ये फिल्म भी ट्रेलर रिलीज करके दर्शकों के बीच में बागी 4 की तरह सकारात्मक माहौल क्रिएट कर चुकी है। ऐसे में देखना होगा 5 सितंबर को बागी 4 या द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भारी रहता है।
बागी 4 के बारें महत्वपूर्ण जानकारी
बता दे कि, बागी फ्रेंचाइजी जो साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म शृंखला है। जिसकी तीन किस्त रिलीज हो चुकी है। जिसमे इस बार टाइगर श्राफ के साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू नजर आएगी। जबकि विलने के रोल में संजय दत्त। जो खतरनाक अवतार में टाइगर श्राफ के साथ टक्कर लेगे। जिसमे पहले अधिक एक्शन ज्यादा होगा।
ये भी पढ़े…