Thama Movie Teaser: मैडॉक फिल्म्स जिस पर दर्शक आँख बंद करके विश्वास करते है। क्योकि बीते कुछ सालों से इस निर्माण कंपनी ने अपनी फिल्म की जबरदस्त कहानी से लोगों के दिल जीते है। ऐसे में एक बार फिर से ये प्रोडक्शन स्त्री 2 के बाद दर्शकों का दिल जीतने वाला है। दरअसल आज वर्ल्ड ऑफ थामा टीजर रिलीज हो चुका है। जो काफी डराबना है।
हॉरर से भरपूर थामा का टीज़र हुआ रिलीज
स्त्री 2 की इतिहासिक सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स एक और हॉरर कॉमेडी लेकर आ रहा है। हालांकि अनाउंसमेंट निर्माता ने काफी पहले कर दी थी। इस फिल्म के साथ अन्य हॉरर कॉमेडी फिल्मों का भी ऐलान किया था। फ़िहलाल मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की थामा का आज जबरदस्त टीजर रिलीज किया गया है। जिसमे साउथ की रशिमका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आ रही है।
दर्शकों को पसंद आ रहा टीजर
वर्ल्ड ऑफ थामा का टीजर आज मैडॉक फिल्म्स चैनल ओर रिलीज किया गया है। जिसमे काफी कुछ देखना को मिला है। टीजर में कई इंटरेस्टिंग सीन देखने को मिल रहे है। जिसमे डराबने सीन के साथ मलाइका अरोड़ा का डांस नंबर भी दिखाई दे रहा है। साथ ही रोमांस के साथ रशिमका मंदाना का खतरनाक अवतार भी देखने को मिला है। टीजर में केवल नवजद्दीन सिद्दीकी की आवाज सुनने को मिली है। थामा का ये टीजर लोगों को पसंद आ रहा है। जिसे कुछ देर में 5 लाख से अधिक व्युज 79 हजार लाइक मिल चुके है।
कब होगी रिलीज?
मैडॉक फिल्म्स की तरफ से टीजर के साथ वर्ल्ड ऑफ थमा की आधिकारिक रिलीज डेट भी अनाउंस की जा चुकी है। जो 2025 में ही रिलीज होगी, दरअसल निर्माता के अनुसार इस दिवाली पर ये मूवी रिलीज होने जा रही है।
फिल्म में कौन-कौन आएगा नजर
मुख्य भूमिका की बात करें तो, ये हॉरर कॉमेडी फिल्म कई अनुभवी कलाकार जिसमे आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अपारशक्ति खुराना और अन्य कलाकार नजर आएगे। इस बार इस यूनिवर्स फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। बता दे कि, खुराना इसमे आलोक के किरदार में है मंदाना तड़ाका के रोल में होगी।
ये भी पढ़े…
- Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 26: वॉर के सामने 26वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर चमक रही महावतार नरसिम्हा
- Sunny Deol: यशराज फिल्म्स स्टूडियो में 30 साल बाद दिखें सनी देओल, नई फिल्म के लिए गए थे एक्टर?
- Coolie Box Office Collection Day 6: कुली ने रचा इतिहास सबसे तेज़ 200 करोड़ के पार

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।