Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser: 2025 में फिर से एक दर्द भरी रोमांटिक प्रेम कहानी देखने के लिए तैयार हो जाए क्योकि इस बार हर्षवर्धन (Harshvardhan Rane) फिर से स्क्रीन पर ‘सनम तेरी कसम’ की तरह छा जाने वाले है। दरअसल कई दिनों से यंग ऑडीयंस हर्षवर्धन राणे की आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म की झलक के लिए काफी एक्साइटेड है। ऐसे में आज दर्द भरा टीजर रिलीज हो चुका है। जिसकी कहानी इंटरेस्टिंग है।
एक दीवाने की दीवानियत का टीजर हुआ रिलीज
हिन्दी सिनेमा फिर से प्रेम कहानी आधारित फिल्मों पर ज्यादा ज़ोर दे रहा है। साथ ही रोमांटिक म्यूजिक पर जो पिछले कुछ सालों से देखने को नहीं मिल रहा था। इस साल कई प्रेम कहानी आधारित फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। कुछ दिन पहले अहान पांडे की रिलीज हुई सैयारा की कहानी का जादू लोगों पर खूब चढ़ा था। जिसमे दो दिलों की टूटी प्रेम कहानी देखने को मिली थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। ऐसे में अब फिर से दो दिलों की दर्द भरी कहानी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिसका आज जबरदस्त टीजर रिलीज किया जा चुका है।
जिसमे हर्षवर्धन राणे आशिक बने हुए अपने प्यार को पाने की कोशिश कर रहे है। दरअसल Harshvardhan Rane और Sonam Bajwa की चर्चित फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमे एक्टर जख्मी आशिक की तरह नजर आए है।
Ek Deewane Ki Deewaniyat का Teaser कैसा?
टीजर के विजुअल्स जो दर्द ए दिल की मोहब्बत को दर्शाते है। जिसमे डायलॉग कमाल के है। जिसे सुनकर भावुक कर देने वाली प्रेम कथा लग रही है। टीजर में एक्टर सोनम के प्यार में नजर आ रहे है। जहा दोनों को प्रेम में देखा गया है। लेकिन टीजर में कुछ सेकंड बाद फिल्म की रोमांचक कहानी देखने को मिलती है। जहा सोनम जबरदस्त डायलॉग के जरिए बताते है कि, मेरे दिल में तेरे लिए सिर्फ नफरत है। जो तुझे तवाह कर देगी’ जिसके बाद एक्टर स्क्रीन पर दिलजला आशिक की तरह दिखे।
टीजर में लास्ट तक सीन कमाल के है। जिसमे हर एक सीन, डायलॉग साथ में जबरदस्त म्यूजिक फिल्म का टीजर हर पहलू में शानदार है। खास कर स्टोरी लाइन जो यंग ऑडीयंस को काफी प्रभावित कर सकती है। फ़िहलाल ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसे सकारात्मक रिस्पांस मिल रहे है।
कब होगी रिलीज
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिवाली पर 21 अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। इस प्रेम कहानी को निर्देशित मिलाप जवेरी ने किया है। लेखक मुश्ताक शेख है। अगले महीने ‘एक दीवाना की दीवानियत’ का ट्रेलर रिलीज होगा।
ये भी पढ़े…
- Sunny Deol के हाथ लगी नई फिल्म, उनके साथ Nitanshi Goel को किया गया कास्ट
- Ajay Devgn की अगली फिल्म होगी हॉरर कॉमेडी, साउथ डायरेक्टर के साथ मचाने वाले है धमाल
- Son Of Sardaar 2 Box Office Collection Day 21: सन ऑफ सरदार 2 की 21 दिनों की कमाई कितनी रही और बजट क्या था

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।