War 2 Box Office Collection Day 13: वॉर 2 जिस रफ़्तार के साथ बॉक्स ऑफिस पर नजर आई थी. इस रफ़्तार के साथ ऋतिक रोशन की मूवी नहीं चल रही है दरअसल वर्किंग डेज में वॉर 2 पहले हफ्ते के बाद दुसरे वीक में भी कमजोर नजर आ रही है. जिससे फिल्म अपने बजट 400 करोड़ कमाने की तो दूर की बात ये 300 करोड़ तक जाने में भी मुश्किल दिख रही है. दरअसल वॉर 2 अभी 250 करोड़ से पीछे है कल इसकी ख़राब कमाई रही है तो वही आज ऋतिक रोशन और एनटीआर की फिल्म का 13 वां दिन चलिए जानते है आज War 2 Day 13 Collection कितना कर रही है.
War 2 Box Office Collection में आई भारी गिरावट
ऋतिक रोशन की वॉर जिसके सीक्वल को और ग्रैंड बनाने के लिए निर्माता की और से जूनियर एनटीआर को वॉर 2 में टाइगर श्राफ की जगह लाया गया था. यश राज फिल्म्स का ये प्लान सफल साबित भी हुआ है. क्योंकि तेलुगु में एनटीआर के कारण इसने शानदार Collection किया है हालांकि फिल्म के रिव्यू कुछ ख़ास नहीं रहे है. जिसके कारण शुरुआत में तो वॉर 2 का जलबा तेलुगु भाषा में शानदार था. किन्तु बाद में ये फिल्म नॉर्थ के साथ साउथ में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रभाव नहीं दिखा पाई है. कल वॉर 2 का 12 वां दिन था जहा इसके कलेक्शन बेहद कम रहे है.
कल वॉर 2 ने 12वें दिन किया इतना कलेक्शन
ऋतिक रोशन की वॉर 2 सेकंड वीक में स्थिति पहले हफ्ते से काफी कमजोर नजर आ रही है. कल वॉर 2 12 वें दिन महज 2.15 करोड़ ही कमा सकी है. इससे पहले सेकंड रविवार को वॉर 2 का कलेक्शन कुल 7.25 करोड़ का रहा था. जबकि पहले हफ्ते की कमाई 204.25 करोड़ रुपये ऐसे में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 12 दिनों से सेकनिल्क के अनुसार 224.15 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
War 2 Box Office Collection Day 13
आज की बात करें तो. ऋतिक रोशन की वॉर 2 का इस सिनेमाघरों में दूसरा हफ्ता चल रहा है. जहा ये वीकेंड तो ये फिल्म ख़त्म कर चुकी है. ऐसे में अब वॉर 2 सेकंड वीक के कामकाज वालें दिनों में है. जिससे आज भी कलेक्शन काफी आ रहे है. रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 आज 13वें दिन 3 करोड़ की कमाई कर सकती है. वॉर 2 ने 13वें दिन 2.75 करोड़ की कमाई की।

War 2 का डे वाइज़ कलेक्शन नीचे देखें
| डे 1 | 52 करोड़ रुपये |
| डे 2 | 57.85 करोड़ रुपये |
| डे 3 | 33.25 करोड़ रुपये |
| डे 4 | 32.65 करोड़ रुपये |
| डे 5 | 8.75 करोड़ रुपये |
| डे 6 | 9 करोड़ रुपये |
| डे 7 | 5.75 करोड़ रुपये |
| डे 8 | 5 करोड़ रुपये |
| डे 9 | 4 करोड़ रुपये |
| डे 10 | 6.5 करोड़ रुपये |
| डे 11 | 7.25 करोड़ रुपये |
| डे 12 | 2.15 करोड़ रुपये |
| डे 12 | 2.75 करोड़ रुपये |
| टोटल कमाई | 227.25 करोड़ रुपये |
वॉर 2 हिट हुई या फ्लॉप
ऋतिक रोशन की वॉर 2 जिसके निर्माण में निर्माता ने भारी भरकम बजट का उपयोग किया है. फिल्म में 2 सुपरस्टार की फीस, VFX और अन्य कारणों से फिल्म पर 400 करोड़ की लागत आई है. जिसे रिकवर करना भारत में वॉर 2 के लिए अब मुश्किल नजर आ रहा है. साथ ही मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ कमाना वॉर 2 के लिए काफ़ी चुनौतीपूर्ण है.
300 करोड़ के लिए 70 करोड़ से अधिक कमाना होगा है. फ़िहलाल देखते है क्या वॉर 2 400 करोड़ से अधिक कारोबार करके क्या हिट हो पाएगी, जिसका तीसरे हफ्ते में स्पष्ट रूप से पता चलने वाला है.
Disclaimer: ध्यान दे लेख में उपस्थित ऋतिक रोशन की वॉर 2 के 13 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के मुताबिक है. हम इसकी जिम्मेदारी नहीं लेते है.
ये भी पढ़े…
- War 2 Box Office Collection Day 12: 4 करोड़ी एनिमेटेड फिल्म से भी वॉर 2 रह गई पीछे जानिए 12वें दिन का कलेक्शन
- Parineeti Chopra Raghav Chadha Baby: कपल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, खुद दी गुड न्यूज़
- Ek Chatur Naar Trailer: लालच, धोखाधड़ी और चालाकी का शानदार मिश्रण ‘एक चतुर नार’ का ट्रेलर रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
