Jolly LLB 3 Advance Booking Release Date: इस समय दर्शकों का झुकाब बागी 4 के बाद यदि किसी फिल्म का है तो वो, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ है जो साल की बहुचर्चित फिल्म है। जिसका कल ट्रेलर जारी हो चुका है। ऐसे में फैंस की भी एडवांस बुकिंग को लेकर भी डिमांड बढ़ चुकी है। जिसकी खिड़की के द्वार जल्द खुलने वाले है। चलिए जानते है आखिर कब Jolly LLB 3 Advance Booking कब से स्टार्ट हो रही है।
Jolly LLB 3 Advance Booking जल्द होने वाली शुरू
हर साल अक्षय कुमार अपने प्लान पर खरे उतरते है। उनका प्लान एक साल में तीन से चार फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने को लेकर रहता है। ये शानदार प्लान एक्टर का हर साल कामयाब होता है। हालांकि बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट भले ही निराशाजनक रही हो। किन्तु साल में एक से अधिक नए फिल्मों की रिलीज का चलन रुका नहीं है। ऐसे में 2025 में भी एक्टर की तीन फिल्में जून तक रिलीज हो चुकी थी। जिसके बाद चौथी फिल्म रिलीज करने जा रहे है। ये भी अक्षय की मोस्ट अवेटेड और फ्रेंचाइजी फिल्म है।
जिसका कुछ दिनों से ज्यादा बोलबाला देखने को मिल रहा है क्योकि रिलीज डेट काफी करीब है और कल इसका ट्रेलर जारी हो चुका है। ऐसे में फैंस एडवांस बुकिंग को ओपन करने की डिमांड करने लगे है। जिसको लेकर कथित तौर पर जानकारी आई है।
Jolly LLB 3 Advance Booking Release Date
निर्माता ने जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज के करीब 8 दिन पहले रिलीज किया है। जो निर्माता के रणनीतिक प्लान को दर्शाता है। ऐसे में करीब आ रही इसकी रिलीज डेट जिससे दर्शक टिकट्स बुकिंग के लिए एक्साइटेड हो चुके है। जिसे जल्द बुक कर सकते है। दरअसल कथित तौर पर अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग रिलीज से तीन दिन पहले यानि 16 से 17 सितंबर से एडवांस बुकिंग शुरू हो सकती है। हालांकि बहुत जल्द निर्माता की और से अग्रिम बुकिंग को लेकर आधिकारिक अपडेट आने वाली है।
ये भी पढ़े…अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग खुलते ही की करोड़ो की कमाई
इन फिल्मों के साथ टक्कर होगी जॉली एलएलबी 3 की
अक्षय कुमार ये कॉमेडी फिल्म आज से सात दिन बाद 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। जिसकी टक्कर मौजूदा कई फिल्मों के साथ होने वाली है। जिसमे तेलुगु सिनेमा की बड़ी फिल्म ‘मिराय’ भी है। साथ ही अन्य नए 6 फिल्में जॉली एलएलबी 3 के साथ सिनेमाघरों में पहली ही मौजूदा रहेंगी। जिसमे हीर एक्सप्रेस, एक चतुर नार, मन्नू क्या करेगा, लव इन वियतनाम जैसी नई फिल्में इसके सामने रहने वाली है। देखने होगा जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।
कौन-कौन आएगे नजर
बता दे कि, सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इसमे दो जॉली नजर आने वाले है। जिसमे अक्षय और अरशद वारसी जज के सामने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन करते नजर आएगे। जिसमे सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा भी है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Trailer: जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज अक्षय कुमार ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से जीता दिल
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 7: मोटे नोट छापने में विफल हो रही बागी 4 जानिए 7वें दिन की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।