Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: पहले हफ्ते बागी 4 50 करोड़ भी टच नहीं कर पाई जानिए 8वें दिन का कलेक्शन

Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: सितंबर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है ‘विवेक अग्निहोत्री’ की ‘द बंगाल फाइल्स’ हो या फिर ‘टाइगर श्राफ’ की ‘बागी 4’ दोनों ही फिल्में संघर्ष भरी यात्रा से गुजर रही है। ऐसे में अब टाइगर की फिल्म ने एक हफ्ता पूरा कर लिया है। जिसकी टोटल कमाई 50 करोड़ से भी कम रही है। ऐसे में आज इसके लिए बॉक्स ऑफिस पर और मुसीबत सामने आ चुकी है। दरअसल आज सिनेमाघरों में 6 फिल्में रिलीज हो चुकी है। ऐसे में आज क्या ये करोड़ो में कमाई करेगी चलिए जानते है Baaghi 4 Day 8 Collection कितना हो चुका है।

Baaghi 4 Box Office Collection- पहले हफ्ते में 50 करोड़ से पीछे

हिन्दी सिनेमा की बागी 4 जिसमे रोमांस, एक्शन, ड्रामा साथ में प्रेमियों के बीच में इमोशनल स्टोरी भी थी। जो दर्शकों को उम्मीदों की अपेक्षा संतुष्ट नहीं कर पा रही। हालांकि कुछ सिनेमा प्रेमियों ने बागी 4 को शानदार सिनेमाई कथा बताया है। जिसमे टाइगर श्राफ अपने किरदार में प्रभावपूर्ण लगे, लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में बागी 4 ने अब तक दर्शकों को बड़े पर्दे की और आकर्षित नहीं किया है। जिससे फिल्म 50 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई।

बागी 4 ने पहले हफ्ते में की इतनी कमाई

टाइगर श्राफ की बागी 4 एक हफ्ते से 50 करोड़ को भी टच नहीं कर पाई है। छठे दिन और कल सातवें दिन कमाई में ड्रॉप आया जिसके कारण ये पहले वीक से 40 करोड़ के आसपास ही सिमटी है। दरअसल कल सातवां दिन था। जहा बागी 4 की कुल कमाई 2.1 करोड़ की हुई है। छठे दिन 33.75% की गिरावट के साथ 2.65 करोड़ कमाए थे। ऐसे में 7 दिनों के टोटल कलेक्शन को मिला दे तो, सेकनिल्क के अनुसार बागी 4 एक हफ्ते से 44.5 करोड़ कमा चुकी है।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 8

आज इस पर भारी मुसीबत आ चुकी है। जिसकी आज कमाई और कम होंगी। दरअसल अब टाइगर श्राफ की फिल्म के सामने लगभग 6 फिल्मों क आगमन हो चुका है। जिससे कलेक्शन आज से प्रभावित होने वाले है। दरअसल आज साउथ की बड़ी फिल्म ‘मिराय’, लव इन वियतनाम, एक चतुर नार जैसी अन्य फिल्में रिलीज हो गई है। ऐसे में आज बागी 4 8वें दिन 1.01 करोड़ की कमाई की।

Baaghi 4 Box Office Collection Day 8
Baaghi 4 Box Office Collection Day 8 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

डे 112 करोड़ रुपये
डे 29.25 करोड़ रुपये
डे 310 करोड़ रुपये
डे 44.5 करोड़ रुपये
डे 54 करोड़ रुपये
डे 62.65 करोड़ रुपये
डे 72.1 करोड़ रुपये
डे 81.01 करोड़ रुपये (प्रारंभिक अनुमान)
टोटल कमाई45.51 करोड़ रुपये

बागी 3 ने पहले हफ्ते में की थी इससे डबल कमाई

बागी फ्रेंचाइजी की पिछली किस्त ने अपने पहले हफ्ते में धमाकेधार कलेक्शन किया था। जिसका कलेक्शन 100 करोड़ के करीब था। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार बागी 3 ने पांच साल पहले 2020 में अपने पहले हफ्ते में 90.67 करोड़ का कलेक्शन किया था। जो बागी 4 के पहले हफ्ते से बहुत ज्यादा कमाई है।

नीचे हमने बागी 3 के डे वाइज़ कलेक्शन बताए है

  • डे 1: 17.50 करोड़
  • डे 2: 16.03 करोड़
  • डे 3: 20.3 करोड़
  • डे 4: 9.06 करोड़
  • डे 5: 14.05 करोड़
  • डे 6: 8.03 करोड़
  • डे 7: 5.70 करोड़

Disclaimer: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार बागी 4 के 8 दिनों के नेट कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment