Saiyaara Movie OTT Release: सैयारा (Siyaara) जिसने फैंस का दिल जीत लिया था। कई सालों बाद कोई ऐसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म आई थी। जिसे दर्शकों का इतना प्यार मिला था कि, इसने बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाकर नए कीर्तिमान रचे थे। फिल्म का जलबा दर्शकों के बीच में कई दिनों तक रहा था। जिससे सिनेमाघरों में हर रोज भीड़ देखी गई थी। किन्तु कई दर्शक इसे बड़े पर्दे पर न देखकर वे मोबाइल स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में उनके लिए अब ऑनलाइन सेवा के द्वार खोल दिए गए है। चलिए जानते आप सैयारा को अपने घर बैठे कहा देख सकते है।
अब Saiyaara Movie को देख सकते है ओटीटी पर
हिन्दी सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर मोहित सूरी जिन्होंने इस फिल्म का शानदार निर्देशन किया था। उनकी डायरेक्शन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को आज से 50 दिन पहले 18 जुलाई को रिलीज़ किया गया था। जिसमे हिन्दी सिनेमा को दो नए स्टार मिले थे। जिनकी कैमिस्ट्री का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोला था। दरअसल लीड कैरेक्टर में Ahan Panday साथ में खूबसूरत डेब्यू एक्ट्रेस Aneet Padda नजर आई थी। जिनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। ऐसे में कई दर्शक सैयारा को सिनेमाघरों में देखने के लिए वांछित रह गए थे। अब उनके लिए एक सुनरहा मौका आया है।
कहा देखें सैयारा मूवी को (Saiyaara Movie OTT Release)
दरअसल ऑफिसियल डिटेल्स सामने आ चुकी है। जिससे अब अपने घर पर ही इस सुपरहिट फिल्म का लुत्फ उठा सकते है। दरअसल निर्माता अब लगभग 50 दिनों बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतार रहे है। बल्कि ये स्ट्रीम हो चुकी है। जी हा आज 12 सितंबर को ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। जिसे आप ‘नेटफ्लिक्स’ पर ही आज से देख सकते है। ऐसे में अब आप बड़ी ही आसानी से इस ओटीटी प्लेफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेकर सैयारा को घर बैठे मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है।
आखिर कितना किया था फिल्म ने कलेक्शन
इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का कलेक्शन 2025 का दूसरा सबसे बड़ा है पहले स्थान पर छावा दरअसल अहान पांडे की सैयारा ने 2025 की सभी फिल्मों को पीछे करते हुए केवल छावा को छोड़कर भारत से इसका कारोबार 300 करोड़ से अधिक साथ में दुनिया भर में 569 करोड़ से ज्यादा रहा था। जबकि मोहित सूरी द्वारा डायरेक्ट ये फिल्म कुल 60 करोड़ में बनी थी। 156 मिनट से बनी इसका निर्माण YRF की और से किया गया था।
ये भी पढ़े…
- The Bengal Files Box Office Collection Day 8: द बंगाल फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर टेके घुटने जानिए 8वें दिन की कमाई
- Mirai Movie Review in Hindi: कम बजट में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देते वीएफ़एक्स जानिए मिराय का रिव्यू कैसा रहा
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: पहले हफ्ते बागी 4 50 करोड़ भी टच नहीं कर पाई जानिए 8वें दिन का कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।