Baaghi 4 Box Office Collection Day 9: टाइगर श्राफ की फिल्म नई फिल्मों के सामने पहले से और कमजोर नजर आ रही है। जहा पहले 2 करोड़ को आसानी से टच कर रही थी। किन्तु अब ये फिल्म उससे भी नीचे आ चुकी है। यदि ऐसा चलता रहा तो, निर्माता को बागी 4 से काफी नुकसान होने वाला है। दरअसल कल एक साथ कई फिल्मों की रिलीज की बजह से बागी 4 की स्थिति बॉक्स ऑफिस पर भी कमजोर हो चुकी है। चलिए जानते है आज Baaghi 4 Day 9 Collection कितना किया है।
Table of Contents
बागी 4 की स्थिति और खराब
जाने माने डायरेक्ट ए हर्ष जिन्होंने साउथ में कई अच्छी फिल्में बनाई है। किन्तु इस बार उनका निर्देशन का कमाल हिन्दी फिल्म ‘बागी 4’ में नहीं चल पाया है। हर्ष की ये पहली हिन्दी मूवी थी। जिसकी कमाई पिछले पार्ट बागी 3 से भी बेहद कम रही है। जो दर्शकों का फिल्म की और आकर्षण को भी दिखाता है। यानि बागी के चौथे पार्ट को लेकर लोगों के बीच में सिनेमाघरों की तरफ ज्यादा दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है। यही कारण बागी 4 का सेकंड वीकेंड भी फीका नजर आ रहा है।
8वें दिन बागी 4 ने कमाए इतने करोड़
पहले दिन बागी 4 ने एक अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन में अगले दो दिनों के बाद टाइगर श्राफ की फिल्म हर रोज बॉक्स ऑफिस पर फीकी रही है। खासकर कल जबकि वीकेंड का दिन था। जहा हफ्ते के लास्ट दिन 2 करोड़ को पार किया था किन्तु कल 8वें दिन बागी 4 ने 2 करोड़ से नीचे कुल 1.25 करोड़ की ही कमाई की है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार बागी 4 ने 8 दिनों में 45.75 करोड़ की कमाई कर ली है।
Baaghi 4 Box Office Collection Day 9

टाइगर श्राफ की फिल्म के लिए दूसरे हफ्ते में ही मुसीबत आ चुकी है जिसका कारण एक साथ नई फिल्मों का आगाज होना जिससे कमजोर स्थिति और डगमगा चुकी है। दरअसल आज भी इसकी अवस्था बीते शुक्रवार की तरह दिख रही है। जबकि बागी 4 का सेकंड वीकेंड का शनिवार है। बागी 4 ने 9वें दिन 1.75 करोड़ की कमाई की।
डे 1 | 12 करोड़ रुपये |
डे 2 | 9.25 करोड़ रुपये |
डे 3 | 10 करोड़ रुपये |
डे 4 | 4.5 करोड़ रुपये |
डे 5 | 4 करोड़ रुपये |
डे 6 | 2.65 करोड़ रुपये |
डे 7 | 2.1 करोड़ रुपये |
डे 8 | 1.25 करोड़ रुपये |
डे 9 | 1.75 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 47.15 करोड़ रुपये |
हिट या फ्लॉप को लेकर क्या कहती रिपोर्ट
निर्माता साजिद नाडियावाला की बागी 4 जो अभी भारत से 50 करोड़ के आंकड़े से लगभग 4.5 करोड़ पीछे है। ऐसे में बजट (कोईमोई के अनुसार) 80 करोड़ का है। ऐसे में बजट से 34 करोड़ पीछे है किन्तु ओवरसीज की 10.25 करोड़ को मिलाकर दुनिया भर के आंकड़े 63 करोड़ से अधिक हो चुके है। ऐसे में बागी 4 को बजट वसूलने के लिए लगभग 15 करोड़ जबकि हिट के लिए इसे 100 करोड़ के क्लब तक पहुंचा होंगा।
Disclaimer: उत्सुकखबर.कॉम द्वारा जारी की गई कलेक्शन की रिपोर्ट जिसमे बागी 4 के 9 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।
ये भी पढ़े…
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 8: पहले हफ्ते बागी 4 50 करोड़ भी टच नहीं कर पाई जानिए 8वें दिन का कलेक्शन
- Saiyaara Movie OTT Release: ब्लॉकबस्टर फिल्म अब ऑनलाइन देखें, जानिए पूरी डिटेल
- Mirai Box Office Collection Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मिराय का जलबा जानिए ओपनिंग डे कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।