Lokah Chapter 1 Box Office Collection Day 18: एक ऐसी फिल्म जिसकी कामयाबी को देखते हुए बॉलीवुड की कई फ़ीमेल एक्ट्रेस ने जबरदस्त तारीफ की है। क्योकि लोका चैप्टर 1 ने भारत के साथ विदेशों में धूम मचा दी है। विदेशी ऑडीयंस से मिल रहा जबरदस्त सपोर्ट के कारण इस मलयालम फिल्म ने बड़ा कारनामा किया है चलिए जानते वर्ल्डवाइड कमाई और आज संडे को Lakah Chapter Day 18 Collection कितना कर लिया है।
Lokah Chapter 1 ने विदेशों में की ब्लॉकबस्टर कमाई
लोका चैप्टर 1 ने अपनी कमाई से इतिहास बना दिया है एक महीला सुपरहीरो फिल्म को जिस तरह से प्यार मिल रहा है। वैसा बहुत देखना को मिलता है। जो भारतीय सिनेमा के लिए अच्छा है। दरअसल इस फिल्म में कल्याण प्रियदर्शन ने मुख्य भूमिका निभाई है। जिसका जादू सिर्फ भारतीय लोगों पर ही नहीं बल्कि लोका चैप्टर 1 का विदेशी लोगों पर भो देखने को मिला है। यही कारण छोटी बजट की फिल्म ने ओवरसीज में बड़ा कारनामा करते हुए 100 करोड़ कमा लिए है चलिए जानते है लोका चैप्टर 1 का वर्डवाइड कमाई साथ ही आज संडे को कितनी कमाई कर ली है।

Lokah Chapter 1 Box Office Collection Day 18
2.7 करोड़ की शुरुआत करके 200 करोड़ रुपये तक जाना बहुत बड़ी बात है। जो दिखाता है कि, दर्शकों की और से इस मलयालम फिल्म को कितना जबरदस्त सपोर्ट मिला है। साधारण शुरुआत के साथ डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित फिल्म ने 54.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन अपने अपने पहले हफ्ते में किया था। जिसकी धुआंधार कमाई सेकंड वीक में भी कम नहीं हुई हुई थी। किया था 47 करोड़ का कलेक्शन ऐसे में अब तीसरा हफ्ता चल रहा है जहा बॉक्स ऑफिस पर इसकी धांसू पकड़ जारी है।
दरअसल 17वें दिन 64.20% का शानदार उछाल आया है। 16वें दिन 4.05 करोड़ कमाए थे जबकि लोका चैप्टर 1 ने कल 6.65 करोड़ की कमाई की थी। जिससे टोटल कमाई 112.4 करोड़ का हो चुकी थी। आज कल्याण प्रियदर्शन की इस फिल्म का तीसरा संडे है। लोका चैप्टर 1 ने आज 18वें दिन 7 करोड़ की कमाई की।
विदेशों में किया हैरान कर देने वाला कलेक्शन
भारत में फिल्म की शानदार कमाई होना सामान्य बात है लेकिन विदेशों में जो कलेक्शन किया है वो हैरान कर देना वाला है क्योकि इसकी कमाई 101.4 करोड़ तक ओवरसीज में हो चुकी है। जो छावा से भी ज्यादा है।
- वर्ल्डवाइड कमाई: 225 करोड़
Disclaimer: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार मलयालम फिल्म लोका चैप्टर 1 के 18 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Mirai Movie Budget: कम बजट में दमदार फिल्म बनी है ‘मिराय’ जानिए कितना है बजट
- Mirai Box Office Collection Day 3: पहले संडे को मिराय का जलबा, जानिए फिल्म हिट हुई या फ्लॉप
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 10: छुट्टी होने के बावजूद बागी 4 संडे को नहीं दिखा रही कमाल जानिए कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।