Hera Pheri 3 Update: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) जिसमे अब परेश रावल (Paresh Rawal) की सफलतापूर्वक बापसी हो चुकी है। इसकी जानकारी एक्टर ने पहली ही दी थी। क्योकि कई दिनों से चल रहा विवाद खत्म हो गया है। ऐसे में अब दिग्गज एक्टर परेश रावल हेरा फेरी 3 फिल्म की शूटिंग करने जा रहे है। जाने के लिए नीचे तक स्क्रॉल करें
परेश रावल ने बताया हेरा फेरी 3 की शूटिंग कब होंगी शुरू
बॉलीवुड में Hera Pheri 3 की काफी चर्चा रही है। जिसकी बजह Paresh Rawal थे। एक्टर ने इस आइकॉनिक फिल्म से हाथ खीच लिए थे। उन्होंनो साफ कह दिया था मैं इस फिल्म को नहीं करना चाहता। जिसको लेकर Akshay Kumar काफी दुखी हुए थे। इतना ही नहीं कुमार ने परेश के खिलाफ कानूनी कारवाई भी की थी।
दोनों के बीच में फिल्म न करने का विवाद कई दिनों तक चल लेकिन बाद में सब कुछ ठीक हो गया है। दरअसल एक्टर ने खुद कुछ समय पहले कहा था कि, में फिर हेरा फेरी 3 का हिस्सा बन रहा। ऐसे में एक्टर अब फिल्म की शूटिंग करने जा रहे है।
परेश रावल ने शूटिंग को लेकर क्या है
दरअसल शानदार एक्टर परेश रावल ने हाल ही में न्यूज़18 को दिए इंटरव्यू में लोकप्रिय फ्रेंचाइजी हेरा फेरी 3 को लेकर खास बात की है। उन्होंने शूटिंग को लेकर एक बड़ी जानकारी दी है। परेश रावल ने कहा अगले साल इस फिल्म की शूटिंग फरवरी-मार्च में कर करेंगे। जो दिखाता है कि, अक्षय कुमार-परेश रावल के बीच पुराना विवाद अब सुलझ चुका है।
अक्षय कुमार ने शुरू की थी कानूनी लड़ाई
बता दे कि, एक्टर द्वारा अचानक फिल्म छोड़ने की बजह से खिलाड़ी कुमार और प्रोडक्शन हाउस को कथित तौर पर नुकसान पहुंच था। परेश रावल ने साफ शब्दों में कहा था में इस फिल्म को नहीं करना चाहता, इसका निजी कारण बताया था। कुछ सीन उन्होंने शूट कर लिए थे। ऐसे में अक्षय ने एक्टर के खिलाफ कानूनी कारवाई की थी।
परेश ने फिल्म से मिली साइनिंग अमाउंट को भी बापस कर दिया था। कई दिनों तक चले विवाद के बाद सब कुछ सुलझ गया है। उन्होंने कुछ दिन पहले हेरा फेरी 3 में फिर से शामिल होने की बात की थी।
आखिर कब होंगी हेरी फेरी 3 रिलीज
इस विवाद के कारण फिल्म की रिलीज डेट पर असर पहुंचा है। जहा पहले तेजी शूटिंग की जाने वाली थी। अब देरी हो रही है। यहा तक की इसका टीजर IPL फाइनल मैच के दौरान रिलीज होने वाला था। जो नहीं हो पाया ऐसे में अब खबरों के अनुसार हेरी फेरी 3 को 2026 के लास्ट या 2027 में रिलीज किया जा सकता है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Advance Booking Collection: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग खुलते ही की करोड़ो की कमाई
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 10: छुट्टी होने के बावजूद बागी 4 संडे को नहीं दिखा रही कमाल जानिए कमाई
- Sunny Deol जयपुर में Soorya फिल्म की शूटिंग के दौरान माथे पर लगी चोट

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।